newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के चलते एफआईएच हॉकी प्रो लीग 17 मई तक स्थगित

कोरोनावायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एफआईएच ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एफआईएच ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
Australia Hockey Team
बयान में लिखा है, “कोविड-19 को लेकर हालिया स्थिति और इसे लेकर वैश्विक स्तर पर सरकारों द्वारा की गई प्रतिक्रिया के कारण एफआईएच ने अपने सभी साथी राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के स्थगन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।”

Hockey India Nehru CUP

बयान में कहा गया है, “17 मई तक जितने मैच होने थे उन्हें रोक दिया गया है।

Hockey India Nehru CUP

एफआईएच करीबी तौर पर स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करेगी।”