newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022, India Vs Pak: महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का जलवा, मेलबर्न की दीवारों में रोहित-विराट की पेटिंग (Video)

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: वहीं इस मुकाबले से पहले मेलबर्न की गलियों को जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। दरअसल शहर की गलियों पेंटिंग्स के साथ सजाया दिया गया है। खास बात ये है कि मेलबर्न की गलियों में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार पेंटिंग्स बनाई गई है। मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस पल इंतजार कर रहे है। कल यानी रविवार 23 अक्टूबर को खत्म होने वाले हैं। रविवार को टी-20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहे है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। दोपहर 1.30 बजे दोनों टीमों के बीच महा भिंड़ंत होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के फैंस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम 6 मैच खेल गए है। जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में से 4 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि पाकिस्तान के खाते में सिर्फ जीत आई है। इसके अलावा दोनों की टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है।

वहीं इस मुकाबले से पहले मेलबर्न की गलियों को जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। दरअसल शहर की गलियों पेंटिंग्स के साथ सजाया दिया गया है। खास बात ये है कि मेलबर्न की गलियों में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार पेंटिंग्स बनाई गई है। मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलबर्न की गलियों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दे रहा है। स्ट्रीट पेंटर दीवारों पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट शर्मा और हार्दिक पांड्या की पेटिंग बना रहे है। इस स्ट्रीट आर्ट को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है बता दें कि कल होने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को बारिश हो सकती है। ऐसे स्थिति में ओवरों में कटौती की जा सकती है।