newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की रेस में कौन-कौन सी टीमें है आगे, यहां देखिए Points टेबल

T20 World Cup 2022: सबसे पहले ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, इस ग्रुप में टॉप स्थान पर न्यूजीलैंड टीम काबिज है, जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। वहीं विश्व कप की मजबूत दावेदार मानी जा रही टीम इंग्लैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर हैं। फिलहाल दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक मुकाबले में बड़ा उल्टफेर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से सेमीफाइनल की राह में बड़ी टीमों का पहुंचने के समीकरण को पूरी तरह से बिगाड़कर रख दिया है। एक तरफ जहां आयरलैंड ने इंग्लैंड को धूल चटाकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की जंग को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं गुरुवार को जिम्बाब्वे ने रोमाचंक मुकाबले पाकिस्तानी टीम को एक रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार के बाद अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल की रेस से करीब-करीब बाहर होते नजर आ रही है। साथ ही ग्रुप-2 में भी टॉप-2 की जंग और भी मजेदार हो गई। इसके अलावा बारिश के चलते बेनतीजा रहे मैच भी बड़ी टीमों के लिए चिंता का सबब बन गया हैं।

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल-

सबसे पहले ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, इस ग्रुप में टॉप स्थान पर न्यूजीलैंड टीम काबिज है, जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। वहीं विश्व कप की मजबूत दावेदार मानी जा रही टीम इंग्लैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर हैं। फिलहाल दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल-

ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, ग्रुप-2 में पहले पायदान पर टीम इंडिया काबिज है। वहीं साउथ अफ्रीका की दूसरे स्थानों पर टिकी हुई हैं। वहीं भारत और जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम पांचवें नबंर पर मौजूद है। जबकि जिम्बाब्वे तीसरे, चौथे नंबर पर बांग्लादेश हैं।

बता दें कि इस बार विश्व कप के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में बंटवारा किया गया है। इस राउंड में सभी टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मुकाबला करेगी। जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले दौर में पहुंचेगी। यानी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और बाकी 8 टीमों को स्वदेश लौटना होगा।