newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Olympics 2020: ओलंपिक पदक विजेताओं को बीसीसीआई देगी करोड़ों रुपये नगद इनाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Olympics 2020: इसके अलावा जिन खिलाडियों ने देश के लिए कांस्य पदक जीता है जैसे की पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहैन और बजरंग पुनिया इन्हें पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये दिए जाएंगे। बीसीसीआई की ओर से कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को सवा करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।

नई दिल्ली: बीते दिन शनिवार को ओलंपिक में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्वण पदक अपने नाम कर देश की गौरव को बढ़ा दिया। नीरज के इस करतब ने देश के लिए पूरी दुनिया के सामने एक सामने गर्व का काम किया है। नीरज के गोल्ड जीतने के ऐलान के साथ ही उनपर राज्य सरकारों द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया। नीरज के साथ ही उन खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग क्षेत्र की संस्थाओं से या राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग स्वरूप में इनामों की घोषणा हो रही है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ओलंपिक पदक विजेताओं को करोड़ों रुपये नगद इनाम देने का ऐलान किया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से एक ट्वीट किया गया जिसके मुताबिक, देश के लिए गोल्ड लाने वाले विजेता नीरज चोपड़ा को बीसीसीआई एक करोड़ रुपये की राशि बतौर इनाम में देगा वहीं रजत पदक हासिल करने वाले दोनों खिलाड़ियों मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया को 50-50 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

इसके अलावा जिन खिलाडियों ने देश के लिए कांस्य पदक जीता है जैसे की पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहैन और बजरंग पुनिया इन्हें पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये दिए जाएंगे। बीसीसीआई की ओर से कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को सवा करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।