newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS: भारत दौरे से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को लगे तीन बड़े झटके, ये खिलाड़ी हुए बाहर

Team Australia: इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है।

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन-तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। आगामी टी-20 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए इससे तैयारियों का पूरा मौका मिल जाएगा। इसके बाद टीम को अपनी एक निश्चित प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी मदद मिलेगी। भारतीय टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है।

ये 3 खिलाड़ी इंजरी के चलते टीम से बाहर

दरअसल, आस्ट्रेलियाई टीम में चुने हुए तीन खिलाड़ी अचानक से टीम से बाहर हो गए हैं। जानकारी मिल रही है कि इन खिलाड़ियों को हल्की इंजरी है और आस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से इनका रिप्लेसमेंट का बी ऐलान कर दिय गया है। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टाइनिस और मिचेल मार्श का नाम शामिल है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि ये स्टार खिलाड़ी भारत के साथ सीरीज में मौजूद नहीं रहेंगे। अब इन तीनों खिलाड़ियों की जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो खिलाड़ी बाहर हुए हैं, उन्हें हल्की चोट है और टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज की तारीख

20 सितंबर- पहला टी20- मोहली

23 सितंबर- दूसरा टी20- नागपुर

25 सितंबर- तीसरा टी20- हैदराबाद