newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India team for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

India team for Asia Cup 2023: बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 2 अक्टूबर को होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप का आगाज इसी महीने के आखिर यानी 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया है। इसके अलावा भारतीय टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। टीम में कई युवाओं पर भरोसा जताया है और एशिया कप में मौका दिया है। बीसीसीआई ने तिलक वर्मा को टीम में जगह देकर सबको चौंका दिया है। हालांकि 17 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है, लेकिन केएल राहुल के बैकअप के तौर उन्हें टीम स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 2 अक्टूबर को होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप का आगाज इसी महीने के आखिर यानी 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। एशिया कप की संयुक्त मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेगा।

Team India

इन खिलाड़ियों को मिला मौका-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्या कुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल,  ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।