newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yuzvendra Chahal on Asia Cup: टीम में नहीं मिली जगह तो चहल का छलका दर्द, सामने आया पहला रिएक्शन

Yuzvendra Chahal on Asia Cup: चहल ने अपने ट्वीट में कुछ लिखा नहीं है बस उन्होंने इमोजी के सहारे अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ओर जहां बदलों से घिरा सूरज बनाया है, वहीं दूसरी तरफ खिलखिलाता हुआ सूरज बनाया है। इस ट्वीट के जरिए क्रिकेटर ने ये समझाने की कोशिश कर रहे है कि एक दिन फिर सूरज खिलेगा और उनकी टीम में वापसी होगी।

नई दिल्ली। सोमवार को बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए टीम की घोषणा की।  टीम में कई सरप्राइज एंट्री मिली है, तो कुछ युवाओं की भी मौका मिला है। लेकिन टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिनके टीम में शामिल होने की पूरी संभावनाएं थी। जिनमें आर अश्विन, स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के नाम शामिल है। तीनों ही खिलाड़ियों का टीम चयन ना होने पर कोई हैरान है। वहीं चहल को एशिया कप के लिए 17 स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिल पाई है। अब इस पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन सामने आया है। चहल ने टीम में शामिल नहीं किए जाने पर ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है।

हालांकि चहल ने अपने ट्वीट में कुछ लिखा नहीं है बस उन्होंने इमोजी के सहारे अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ओर जहां बदलों से घिरा सूरज बनाया है, वहीं दूसरी तरफ खिलखिलाता हुआ सूरज बनाया है। इस ट्वीट के जरिए क्रिकेटर ने ये समझाने की कोशिश कर रहे है कि एक दिन फिर सूरज खिलेगा और उनकी टीम में वापसी होगी। वो भारतीय टीम में एक दिन फिर वापसी करेंगे।

बता दें कि मीडिया द्वारा चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कप्तान रोहित शर्मा से सवाल भी किया। उन्होंने बताया कि चहल विश्व कप 2023 के प्लान का हिस्सा है। विश्व कप में शामिल होने के लिए अभी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए है। चूंकि टीम में हमें 17 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 2 सितंबर को होने है। वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं चहल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे है। कुछ लोग चहल के ट्वीट पर मजेदार कमेंट कर रहे है, वहीं कई यूजर्स उनका साथ समर्थन कर रहे है और जल्द ही टीम वापसी की बात कह रहे है।

एशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिला टीम में स्थान-