newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगारुओं को धूल चटाकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया, हुआ जोरदार स्वागत

टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को स्वदेश लौट आई है। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हेड कोच रवि शास्त्री और पृथ्वी शॉ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहीं ऋषभ पंत दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचें।

नई दिल्ली। भारत ने आस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है। इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को स्वदेश लौट आई है। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हेड कोच रवि शास्त्री और पृथ्वी शॉ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहीं ऋषभ पंत दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचें।

team india

उधर, दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषभ पंत ने अपनी खुशी लोगों के साथ शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने से काफी खुश है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर पाए। पूरी टीम बहुत खुश है, जिस तरह से हम पूरी सीरीज में खेले।’

न्यूज एजेंसी एएनआई ने टीम इंडिया के स्वदेश पहुंचने के बाद की तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि स्वदेश लौटी टीम कुछ दिन ब्रेक पर रहेगी जिसके बाद 27 जनवरी से फिर से बायो बबल में क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से खेली जानी है। इस सीरीज से पहले सभी खिलाड़ी बायो बबल में आ जाएंगे।

अजिंक्य रहाणे के घर पर धूम धाम से स्वागत हुआ।

उधर, MCA अध्यक्ष डॉ. विजय पाटिल ने कहा कि सीरीज की जीत से हमारे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और शतक पूरे सीरीज को परिभाषित करने का पल था। शार्दुल को जब मौका मिला उन्होंने अपना हुनर दिखाया है। हम अपनी कमेटी में निर्णय लेंगे और खिलाड़ियों के लिए जो करना है करेंगे।

आपको बता दें कि टीन इंडिया की शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की भी घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीसीसीआई घोषणा करता है कि टीम बोनस के रूप में 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए विशेष पल है। चरित्र और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन।’