newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, तो सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़

IND vs AUS: अगर मैच दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर भारतीम टीम के समक्ष खड़ा किया था। बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जौहर दिखाते हुए 400 रनों का विशाल स्कोर ख़ड़ा किया था। इस तरह से टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त अपने नाम कर ली।

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में अपने विजयी अभियान का आगाज कंगारू टीम को हार का स्वाद चखाकर शुरू कर दिया है। भारत ने 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह दिखाया है। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे अश्विन ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने टेस्ट मैच में कंगारू टीम के पांच विकेट चटकाकर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। अश्विन ने 31 बार टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके है। इसके पहले ये कीर्तिमान अनिल कुंबले ने रचा था। वहीं, अश्विन ने लगातार कंगारूओं के पांच विकेट चटकाकर यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाए हैं। इस तरह टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर खड़ा करने में इन दोनों ही खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है।

वहीं, अगर मैच में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर भारतीम टीम के समक्ष खड़ा किया था। बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जौहर दिखाते हुए 400 रनों का विशाल स्कोर ख़ड़ा किया था। इस तरह से टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त अपने नाम कर ली। वहीं, अश्विन ऑस्ट्रेलिया के अहम विकेट को पवेलियन भेज दिया। जिसमें वॉर्नर, ख्वाजा, मार्नस, पीटर और कैरी शामिल थे। भारत की तरफ से गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को चलता कर कंगारु टीम को 91 रनों पर ही ढेर कर दिया था। वहीं, दूसरे छोर में स्टीव स्मिथ 25 पर नाबाद रहे।

इस तरह से भारत ने चार टेस्ट की सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच के हीरो भारत की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन रहे। इन्होंने अपने बल्लों से रनों की बरसात से कंगारू खिलाड़ियों को सराबोर कर दिया। उधर, ऑस्ट्रेलिया अपेक्षित प्रदर्शन करने में नाकाम रही। नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने जहां जीत पताका फहराता तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया मे अभी तरह-तरह के मीम्स और रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। आइए, आगे हम आपको सोशल मीडिया की मौजूदा स्थिति से अवगत कराते हैं।