newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023: विश्व कप के बीच इस क्रिकेट टीम ने रचा कीर्तिमान, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती आएगी नजर

World Cup 2023: बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान करने वाला है। चूंकि पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रही है ऐसे में पाकिस्तान पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें भाग लेगी।

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने विश्व कप में इस बार कीर्तिमान भी रचा गया। इसके अलावा टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला। वहीं मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। विश्व कप के बीच अफगानिस्तान के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यानी पहली बार अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देगी।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात दे दी। श्रीलंकाई टीम की इस हार के साथ ही अफगान टीम ने  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान करने वाला है। चूंकि पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रही है ऐसे में पाकिस्तान पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें भाग लेगी।

ICC के नियम के अनुसार, विश्व कप में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप 8 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान टीम के परफॉर्मेस की बात करे तो, इस टीम ने टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाया है। अफगानिस्तान ने विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया और दो दिग्गज को बुरी तरह से मात दी। अफगानिस्तान ने पहले डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंग्लैंड को हराकर सबको चकित कर दिया। अफगानिस्तान ने इंग्लिश टीम को 69 रनों से रौंदा था। इसके बाद अफगान टीम ने पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा और टूर्नामेंट में बुरी तरह से 8 विकेट शिकस्त दी।

विश्व कप में अफगानिस्तान ने अब तक 7 मुकाबले खेले है। जिनमें 4 मैच में टीम ने जीत दर्ज की है वहीं 3 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए है। हालांकि अफगानिस्तान को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकि सारे मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। लेकिन टीम के सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि अफगानिस्तान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी। वहीं अगला मैच साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

पॉइंट्स टेबल की बात करे तो 8 प्वाइंट्स के साथ अफगानिस्तान की टीम में छठे पायदान पर हैं। वहीं टीम इंडिया 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि 12 अंक साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।