newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sports News: इस पाकिस्तानी दिग्गज ने पढ़े सुनील गावस्कर की तारीफ में कसीदे, कहा- खतरनाक गेंदबाजों का सामना करना है तो…

Javed Miandad on Sunil Gavaskar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद की जिन्होंने हाल ही में अपने समकालीन क्रिकेटर और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की तारीफ की है। मैदान पर इन दोनों दिग्गजों की नोकझोंक भारत-पाक क्रिकेट किवदंतियों का कभी न भूलने वाला हिस्सा रही हैं।

नई दिल्ली। स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की आपने बहुत सारी बातें सुनी होंगी। अक्सर आपने देखा होगा कि दो लोग और दोनों ही एक ही फील्ड के मंझे हुए खिलाड़ी हैं, फिर भी एक-दूसरे की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हो। आज हम आपको एक ऐसे ही मंझे हुए खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके द्वारा बनाए गए तारीफों के पुल ने सरहदों की सीमा को भी लांघ दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद की जिन्होंने हाल ही में अपने समकालीन क्रिकेटर और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की तारीफ की है। मियांदाद का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।

जावेद मियांदाद सुनील गावस्कर के मुरीद हैं। मैदान पर इन दोनों दिग्गजों की नोकझोंक भारत-पाक क्रिकेट किवदंतियों का कभी न भूलने वाला हिस्सा रही हैं लेकिन जब बात सम्मान की आए तो मियांदाद की नजरों में दुनियाभर के तेज गेंदबाजों का सामना करने की टेकनिक और तेवर दोनों ही मामले में सुनील गावस्कर का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है। जावेद मियांदाद का कहना है कि युवा बल्लेबाजों को ये देखना और समझना चाहिए कि सुनील गावस्कर ने कैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों जैसे माइकल होल्डिंग, मैल्कम मार्शल, इमरान खान, रिचर्ड हेडली और डेनिस लिली का सामना किया।

छोटे कद का होने के बावजूद सफल रहे गावस्कर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मियांदाद का ये वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि “यह अद्भुत था कि इतने कम कद के होने के बावजूद भी वो दुनिया भर में क्या खूब खेले। उनका प्रदर्शन निरंतर कमाल का रहा।” आगे मियांदाद कहते हैं कि “आज के खिलाड़ी उनके वीडियो को देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं। युवा खिलाड़ी गावस्कर से सीख सकते हैं कि उन्होंने छोटे कद का होने के बावजूद भी तेज गेंदबाजों का सामना कैसे किया। उस समय वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे लेकिन वह सबके सामने कामयाब रहे।”

मियांदाद गावस्कर के साथ अपने संबंधों पर कहते हैं, “मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था। मैं उनके करीब फील्डिंग करता था और बोलता रहता था ताकि उनकी एकाग्रता टूटे। कई बार उनका फोकस तोड़ने में कामयाब रहा। वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते थे और इसमें मुझे बड़ा मजा आता था।”