newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women’s ODI world cup: आज से शुरू हुआ एकदिवसीय महिला विश्व कप का महाकुंभ, रविवार को भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

Women’s ODI world cup: भारतीय टीम की बात करें तो उसने अब तक एक बार भी ट्रॉफी हासिल नहीं किया है, हालांकि टीम दो बार उपविजेता जरूर रही है। टीम पहली बार 2005 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी, हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले बार 2017 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते एक साल की देरी के बाद महिलाओं का वनडे विश्वकप आज से यानी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में खेला जाने वाला है, यानी भाग ले रही सभी आठ टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी और टॉप-4  में जगह बनाने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। आपको बता दें कि टूर्नामेंट बायोबबल में 6 विभिन्न स्थानों पर खेला जाएगा।  टीम इंडिया की ओर से मिताली राज और झूलन गोस्वामी का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जिसे भारतीय टीम उन्हें शानदार विदाई देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वर्ल्ड कप के लिए सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है। एलिस पैरी, एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग जैसी शानदार क्रिकेटरों से सुसज्जित ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोकने की कोई ठोस वजह नजर नहीं आती। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही सर्वाधिक 6 बार खिताब अपने नाम किया है, और वह एक बार फिर खिताब पर नजरें गड़ाए हुए है।

indian

अब तक एक बार भी ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई है भारतीय टीम

भारतीय टीम की बात करें तो उसने अब तक एक बार भी ट्रॉफी हासिल नहीं किया है, हालांकि टीम दो बार उपविजेता जरूर रही है। टीम पहली बार 2005 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी, हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले बार 2017 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। 2017 में हुए विश्वकप में भारत के फाइनल जीतने की उम्मीदें तब काफी बढ़ गई थी, जब टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पटखनी दे दी थी। हालांकि, भारतीय टीम अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाई थी।

smriti

इस बार भी है मौका

भारतीय टीम में अनुभव और जोश का अनोखा कॉम्बिनेशन दिखाई देता है, जिसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि भारतीय टीम के पास इस वर्ल्ड कप में भी मौका है। टीम में जहां मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर जैसी शानदार अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं ऋचा, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा जैसे यंग टैलेंट भी हैं, जिनकी धमक दुनिया सुन चुकी है।

england

इंग्लैंड है मौजूदा चैंपियन

2017 के विश्वकप में भारत को हराकर इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। वह अबतक 4 बार खिताब जीत चुकी है। मौजूदा चैंपियन टीम इंग्लैंड निश्चित तौर पर अपना खिताब बचाने के लिए इस विश्वकप में उतरेगी। हालांकि टीम का एशेज में प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था, और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की तरफ से केट क्रॉस विश्वकप में अपने पदार्पण के लिए तैयार हैं।

pakistani

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम करेगी आगाज

बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में सन् 2000 के विश्वकप की विजेता टीम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ने वाली है। वहीं रविवार को हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना कर रही होगी। वहीं, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस विश्वकप का आगाज मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।