newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2022: नहीं दिखेगी इस ऑक्शन प्रीति जिंटा की डिंपल मुस्कान, इस वजह से रहेंगी नदारद

IPL Auction 2022: आईपीएल में पंजाब-किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा यूं तो हर वक्त अपनी मोहक डिंपल वाली हंसी से लोगों को लुभाती रहती हैं। चाहें क्रिकेट मैच हो या फिर कोई भी समारोह, वे अपनी स्वछंद हंसी से महफिल लूट ले जाती हैं। ऑक्शन में भी उनका एक्साइटमेंट देखते ही बनता है। लेकिन इस बार ऑक्शन उनके डिंपल के बिना अधूरा रहने वाला है। जी हां, उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया है।

नई दिल्ली। अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर छानेवाली और आईपीएल में पंजाब-किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा यूं तो हर वक्त अपनी मोहक डिंपल वाली हंसी से लोगों को लुभाती रहती हैं। चाहें क्रिकेट मैच हो या फिर कोई भी समारोह, वे अपनी स्वछंद हंसी से महफिल लूट ले जाती हैं। ऑक्शन में भी उनका एक्साइटमेंट देखते ही बनता है। लेकिन इस बार ऑक्शन उनके डिंपल के बिना अधूरा रहने वाला है। जी हां, उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस ऑक्शन वे उपस्थित नहीं रह पाएंगी। इसके पीछे की वजह भी उनहोंने शेयर की है। ये तो तय है कि उनकी अनुपस्थिति फैंस के लिए थोड़ी मायूसी भरी हो सकती है। बहररहाल, क्या कुछ कहा उन्होंने, आइए जानते हैं..

pritu

वीर-जारा की जारा ने ट्विटर पर दी जानकारी

वीर-जारा की जारा यानी प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर ये जानकारी साझा किया है, उन्होंने लिखा कि , ‘इस साल मैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत आने में असमर्थ हूं, हालांकि पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं। मैं अपने प्रशंसकों को यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना चाहती थी कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी का सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है।  मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं।’

सरोगेसी प्रेग्नेंसी से बनी हैं मां

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा हाल ही में सरोगेसी प्रेग्नेंसी के माध्यम से मां बनी हैं, और कोरोना को देखते हुए वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। इसी वजह से वे इस बार ऑक्शन से नदारद रहेंगी। बता दें कि पंजाब के खाते में अभी सभी फ्रैंचाइजियों से सबसे ज्यादा रकम मौजूद है। उनके खाते में 72 करोड़ रुपये अभी मौजूद हैं। टीम ने दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। जबकि, लोकेश राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया है।