newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympic: शुभांरभ समारोह में मैरी कॉम और मनप्रीत होंगी ध्वजवाहक, तो समापन के लिए चुना गया ये खिलाड़ी

टोक्यो में 23 जुलाई को ओलंपिक खेलो का शुभारंभ किया जाएगा। जहां 115 सदस्यी भारतीय दल के ध्वजवाहक मैरीकॉम और मनप्रीत रहेंगी। इसके साथ ही 8 अगस्त को होने वाले समापन समारोह में रेसलर बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनने का मौका मिला है।

नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जाने वाले ओलंपिक गेम 23 जुलाई से शुरु होने जा रहे हैं, जोकि 8 अगस्त तक खेले जाएंगे। इन खेलों के लिए भारत से अभी तक 115 खिलाड़ियों को चुना जा चुका है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी है। इसी बीच इस बार ओलंपिक खेलों के शुभांरभ और समापन कार्यक्रम का भारतीय ध्वजवाहक रहने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी किया जा चुका है।

tokyo olympic, indian olympic association

इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने बताया कि भारत की स्टार बॉक्सर एस.सी. मैरीकॉम और हॉकी प्लेयर मनप्रीत सिंह इस बार ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह में भारतीय ध्वजवाहक रहेंगी।

टोक्यो में 23 जुलाई को ओलंपिक खेलो का शुभारंभ किया जाएगा। जहां 115 सदस्यी भारतीय दल के ध्वजवाहक मैरीकॉम और मनप्रीत रहेंगी। इसके साथ ही 8 अगस्त को होने वाले समापन समारोह में रेसलर बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनने का मौका मिला है।

बता दें कि साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भारत को सिर्फ दो पदक से संतोष करना पड़ा था। भारत का स्टार शटलर पी.वी सिंधू को रजत पदक वहीं महिला रेसलर साक्षी मलिक ने रेसलिंग में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था।