newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: आखिर पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से क्यों कहा कि, ‘साथ में खाएंगे आइसक्रीम’, जानिये यहां

PV Sindhu: बता दें कि खिलाड़ियों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी से संवाद शुरू किया। इसमें उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पेरिस में वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर आप नंबर वन हो गई हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। गौरतलब है जिन खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने बात की उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शामिल जैसे चर्चित नाम शामिल रहे। इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल रहे। बता दें कि खिलाड़ियों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी से संवाद शुरू किया। इसमें उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पेरिस में वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर आप नंबर वन हो गई हैं।

PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि, आपकी यह यात्रा काफी शानदार रही है। दीपिका से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने सवाल किया कि आपको बचपन में आम बेहद पसंद था और यहीं से तीरंदाजी की शुरुआत हुई। इस पर दीपिका कुमारी ने अपनी तीरंदाजी की यात्रा को लेकर कहा कि मेरी यात्रा शुरू से ही अच्छी रही है, मैंने बांस के धनुष से शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे आधुनिक धनुष की ओर बढ़ गई।

PV Sindhu

पीवी सिंधु से कही साथ आइसक्रीम खाने की बात

वहीं रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा। दरअसल आइसक्रीम खाने को लेकर पीएम मोदी ने खुद खुलासा करते हुए सिंधु के माता-पिता अभ्यास के दौरान आइसक्रीम खाने से उन्हें रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है।

इसके अलावा खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया, ओलंपिक का साल बदल गया, आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया। टोक्यो में आपको एक अलग तरह का माहौल मिलने वाला है।