newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: पहले वनडे से बाहर होने पर विराट को जमकर किया जा रहा ट्रोल, मीम्स की हुई बरसात

IND vs ENG: फिलहाल विराट कोहली बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। मैच से पहले ही जब विराट कोहली के मैच में ना खेलने की खबरें सामने आई तो सोशल मीडिया में इसके लिए फैंस के खूब रिएक्शन आए।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind Vs England) के बीच ओवल में 3 मैचो की वनडे सीरीज (One Day Serise) का पहला मैच मंगलवार 12 जुलाई को खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) का स्कोर 5 विकेट पर 37 रन है। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की शानदार शुरूआत हुई। एक तरफ जहां बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अभी तक 4 विकेट तो वहीं, दूसरी तरफ शमी ने 1 विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूती दी है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के वक्त बताया कि विराट कोहली ग्रोइन दर्द के कारण नहीं खेल रहे हैं। हांलाकि मैच से पहले ही आसार लगाए जा रहे थे कि आज के मैच में विराट कोहली का खेलना मुश्किल है।

virat kohli

फिलहाल विराट कोहली बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। मैच से पहले ही जब विराट कोहली के मैच में ना खेलने की खबरें सामने आई तो सोशल मीडिया में इसके लिए फैंस के खूब रिएक्शन आए। विराट को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कोहली के लिए फैंस अलग-अलग प्रकार की बातें कह रहे हैं। कोई कह रहा है कि विराट को टीम मैनेजमेंट शामिल नहीं करना चाहता है तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ कह रहे हैं कि वो लंदन की गलियों में घूम रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों ने तो उन्हें रिटायरमैंट लेने तक की सलाह दे डाली। सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ ट्वीट को हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमे बुरे दौर से गुजर रहे कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

एक यूजर ने तो कोहली के पानी को लेकर सवाल खड़ा किया और उन्हें सलाह दी कि वो सूर्यकुमार यादव की तरह सस्ता पानी लें।

virat troler

विराट कोहली का बीते दो-ढाई सालों से खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद कबूल किया है कि वे अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फार्म से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में अब विराट का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।