newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akash Anand’s Reaction on Mayawati : आकाश आनंद ने पद से हटाए जाने के बाद मायावती को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

Akash Anand’s Reaction on Mayawati : सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आकाश ने पहली प्रतिक्रिया दी। इससे पहले मंगलवार रात मायावती ने आकाश को अपरिपक्व बताते हुए अपने उत्तराधिकारी के साथ पार्टी कोऑर्डिनेटर के पद से मुक्त कर दिया था।

नई दिल्ली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार रात अचानक बड़ा फैसला लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी के साथ पार्टी कोऑर्डिनेटर के पद से भी हटा दिया था। मायावती ने कहा था कि आकाश आनंद अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं हैं। मायावती की इस कार्रवाई के लगभग दो दिन बाद अब आकाश आनंद ने इस अपनी प्रतिक्रिया दी है। आकाश ने मायावती को संबोधित करते हुए कहा, आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पर।

आकाश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूँगा। जय भीम, जय भारत।

इससे पहले मायावती की इस कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधा था जिसका बीएसपी सुप्रीमो ने पलटवार किया था। अखिलेश ने कल ही कहा था इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है। इसके जवाब में मायावती ने पलटवार करते हुए पलटवार किया था कि बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी समाजवादी पार्टी अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर। इसके बदले एसपी नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।