newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zimbabwe Beat Australia: जिम्बाब्वे की जीत पर वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान, बोले- मेरे हिसाब से ये…

Zimbabwe Beat Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दिए गए 141 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने बड़े ही इत्मिनान से अपनी बल्लेबाजी शुरू री। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 38 रनों को जोड़ा। हालांकि पहले विकेट के गिरने के बाद से ही बैक टू बैक कई विकेट गिरे और एक समय जिम्बाब्वे भी 77 रन तक आते-आते 5 विकेट खो चुकी थी।

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने इतिहार सच दिया है। जिम्बाब्वे  की टीम ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसी के घर में पटखनी दी है। बता दें, जिम्बाब्वे ने सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत के लिए लेग स्पिनर रयान बर्ल हीरो रहे। खेल में उनके ही शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घुटने टेक दिए थे। अब जिम्बाब्वे को मिली इस बड़ी जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई मिल रही है। आम से लेकर खास और हर किक्रेट फैन उन्हें इस जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। जिम्बाब्वे को उनकी जीत के लिए बधाई देने वालों में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) भी हैं जिन्होंने शानदार तरीके से उनकी सराहना की है।

Zimbabwe Beat Australia

वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर जिम्बाब्वे को इस जीत के लिए बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अच्छा लगता है जब कोई अंडरडॉग टीम बेहतर प्रदर्शन करती है। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया की फुल स्ट्रेंथ टीम को ऑस्ट्रेलिया में हरा दिया। ऐसा नहीं है कि किसी दूसरी जगह पर वो ऑस्ट्रेलिया को हराते तो वो जीत कम होती लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हाराना, मेरे हिसाब से ये वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेर में से एक है। वेल डन जिम्बाब्वे।”


आपको बता दें, मुकाबले में लेग स्पिनर रयान बर्ल ने महज 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 10 रन देकर 5 विकेट चटके। जिन पांच के रयान बर्ल नेचटके उनमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, मिचेलस्टार्क और जोस हेजलवुड रहे। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 141 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, जवाबी बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे ने 11 ओवर रहते हुए इस लक्ष्य को पूरा कर लिया।

77 पर जिम्बाब्वे भी खो चुकी थी 5 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दिए गए 141 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने बड़े ही इत्मिनान से अपनी बल्लेबाजी शुरू री। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 38 रनों को जोड़ा। हालांकि पहले विकेट के गिरने के बाद से ही बैक टू बैक कई विकेट गिरे और एक समय जिम्बाब्वे भी 77 रन तक आते-आते 5 विकेट खो चुकी थी। यहां से कप्तान रेगिस चकाबावा (37) ने अपनी कप्तानी पारी का जलवा बिखेरा और अगले दो विकेट के लिए छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए जिम्बाब्वे की झोली में एतिहासिक जीत डाल दी। जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 39 ओवर में ही आस्ट्रेलिया की दिया लक्ष्य हासिल किया। इस मुकाबले में रियान बर्ल ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए।

वीरेन्द्र सहवाग के अलावा वसीम जाफर ने अपने मजाकिया अंदाज में इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। जाफर ने एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है।