newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammed Shami: ‘एक मुस्लिम ने…’, मोहम्मद शमी की धांसू गेंदबाजी पर क्या बोले पाकिस्तानी? देखिए वीडियो

Mohammed Shami : न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सात विकेट झटके, तो उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि काश वो जितने अच्छे खिलाड़ी हैं। उतने अच्छे इंसान होते, तो आज हमें इन परिस्थितियों का सामना नहीं करना प़ड़ता।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते गुरुवार को उस वक्त कमाल हो गया, जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हार का स्वाद चखाकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं, आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो रहा है। इन दोनों में से जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी, उससे टीम इंडिया का मुकाबला होगा। बीते बुधवार को हुए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करके 398 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में न्यूजीलैंड के पसीने छूट गए और यह सबकुछ मोहम्मद शमी की वजह से मुमकिन हो पाया। उन्होंने अकेले के दम पर कीवी टीम के एक या दो नहीं, बल्कि 7 विकेट चटकाए, जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की। उन्होंने बाकायदा ट्वीट कर शमी की शानदार गेंदबाजी के नाम तारीफ के कसीदे पढ़े। शमी को कल के मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिस पर अब पाकिस्तान फैंस का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

बता दें कि पाकिस्तानी खेल पत्रकार सना अमजद ने अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबले पर पाकिस्तानियों के रिएक्शन के वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जो कि खासा सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में पाकिस्तानी फैंस टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी टीम को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। सनद रहे कि वर्ल्ड कप 2023 में भारी फजीहत के बाद कप्तान बाबर आजम ने अपनी कप्तनी छोड़ दी है। उन्होंने पीसीबी चीफ जका अशरफ को अपना इस्तीफा थमा दिया है। हालांकि, दावा है कि जका अशरफ ने बाबर आजम को आगामी 14 दिसंबर को शुरू होने जा रहे बेनॉड-कादिर ट्रॉफी तक कप्तानी पद पर बने रहने की पेशकश की थी, लेकिन बाबर ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अब बतौर खिलाड़ी ही वैश्विक मंच पर पाकिस्तानी टीम की नुमाइंदगी करना उचित समझते हैं।

फिलहाल, उनका कप्तानी से मोहभंग हो चुका है। उधर, बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को टेस्ट मैच तो शाहीन अफरीदी को टी-20 का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब आगामी दिनों में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन पाकिस्तानी टीम को लेकर जहां लोगों में नाराजगी है, तो वहीं टीम इंडिया की हर कोई तारीफ करने पर मजबूर है।

यहां तक की पाकिस्तानी भी टीम इंडिया के प्रदर्शन की टोकरी भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं। सना अमजद के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी फैंस खासकर मोहम्मद शमी के नाम तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके हैं, उसकी पाकिस्तानी भी दिल खोलकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स तो यहां तक कहता हुआ नजर आ रहा है कि आमतौर पर कहा जाता है कि हिंदुस्तान में मुस्लिमों को प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन बीते बुधवार को जिस तरह से मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके हैं, उससे एक बात तो साफ हो चुका है कि टीम इंडिया में काबिलियत की कद्र है। वहीं, एक दूसरा फैंस यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि हार्दिक पांड्या चोटिल ना होते, तो शायद मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन पांड्या के चोटिल होने के बाद जिस तरह से शमी ने अपने जौहर की नुमाइश की है, उससे सोशल मीडिया का माहौल गुलजार है।

shami

इसके अलावा वीडियो में कुछ लोग शमी द्वारा कैच छोड़ने का भी जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैंस यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि अगर शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट ना झटके होते, तो शायद आज उनके खिलाफ गद्दार-ए-वतन को लेकर प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा होता, लेकिन उन्होंने सात विकेट लेकर ना महज अपनी खेल प्रतिभा का प्रमाण दिया, बल्कि अपनी देशभक्ति भी साबित कर दी। बता दें कि यहां उनकी देशभक्ति के बारे में जिक्र करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि जब 2016 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, तो सोशल मीडिया पर उनके धर्म को लेकर काफी टारगेट किया गया था। उनकी खूब आलोचना की गई थी, लेकिन आज शमी ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दे दिया। इतना ही नहीं, खुद शमी की पत्नी ने भी उन पर देशद्रोही और रेप के आरोप लगाए थे। हालांकि, शमी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शमी ने स्पष्ट कर दिया था कि वो अपने देश को धोखा देने के बारे में कभी नहीं सोच सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत में यहां तक कहा था कि उन्होंने दो मर्तबा आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया, ताकि उन्हें लेकर कोई गलत संदेश ना जाए।

उधर, न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सात विकेट झटके, तो उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि काश वो जितने अच्छे खिलाड़ी हैं। उतने अच्छे इंसान होते, तो आज हमें इन परिस्थितियों का सामना नहीं करना प़ड़ता। इसके अलावा शमी की पत्नी ने कहा कि उनके पास बेशुमार पैसा है, तो वो अपने अनुसार स्थिति को ढाल लेते हैं। उन्होंने एक ऐसा तंत्र स्थापित किया हुआ है, जिसके जरिए वो मेरे विरोध में माहौल बनाने में सफल हो जाते हैं,  लेकिन मैं इन सबके खिलाफ एक दिन कानून का दरवाजा खटखटाउंगी। हालांकि, अभी उचित समय नहीं आया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि यह उचित समय है, तो उस दिन मैं जरूर शमी के विरोध में कानूनी कार्रवाई करूंगी।