newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final में क्यों नहीं मिला बुमराह को विकेट?, आकाश चोपड़ा ने रखी अपनी राय, बताई ये वजह

WTC Final: फिलहाल अपनी राय में आकोश चोपड़ा ने आगामी 5 अगस्त को होने जा रही इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए बुमराह का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि बुमराह इसमें अपना सर्वश्रेष्छ प्रदर्शन करेंगे।

नई दिल्ली। ICC टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर से न्‍यूजीलैंड से करारी शिकस्‍त मिली। केन विलियमसन के अगुवाई वाली न्‍यूजीलैंड की टीम ने 23 जून को साउथैम्‍प्‍टन में पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के रिजर्व डे में भारत को 8 विकेट से मात दी। इस तरह से न्‍यूजीलैंड ने पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल को अपने नाम कर लिया है। वहीं इस हार में सबसे बड़ा कारण ये भी रहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन इस टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, उन्हें एक भी विकेट नहीं नसीब हुआ। इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत के पास मौका था कि, वो अपने 8 साल लंबे आईसीसी-ट्रॉफी सूखे को तोड़ सके लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ऐसा कर न सकी। इस हार के बाद जसप्रीत बुमराह चर्चा का मुख्य विषय बने हुए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर आकाश चोपड़ा ने बताया कि आखिर बुमराह को इस टेस्ट मैच में विकेट क्यों नहीं मिले।

bumrah and siraj

बता दें कि इस मैच में बुमराह की गेंदबाजी में स्विंग की कमी दिखाई दे रही थी। पूर्व भारतीय ओपनर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने भारत की अगली टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह के संघर्षों और अपर्याप्त स्विंग पर अपनी राय व्यक्त की है। भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त-सितंबर से यूके में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

ऐसे में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा है कि, ”इसमें कोई दो राय नहीं कि बुमराह एक खास गेंदबाज हैं, वह अपनी तरह के अनोखे हैं। उनका करियर बिल्कुल शानदार रहा है। वो हवा में तेज है, वह अपना हाथ सीधा रखते हैं, इसलिए गेंद बिल्कुल सीधी जाती है। इसलिए स्विंग ज्यादा नहीं करती। इंग्लिश समर के पहले आधे भाग में किसी भी गेंदबाज को अधिक मूवमेंट देने की जरूरत है, क्योंकि गेंद पिच करने के बाद थोड़ी स्लो हो जाती है। जिससे खेलना थोड़ा आसान हो जाता है।”

Akash Chopra

फिलहाल अपनी राय में आकोश चोपड़ा ने आगामी 5 अगस्त को होने जा रही इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए बुमराह का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि बुमराह इसमें अपना सर्वश्रेष्छ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ”अंग्रेजी गर्मियों की दूसरी छमाही में अगर आप इस गति से गेंदबाजी करते हैं तो हवा की गति बहुत काम आती है, क्योंकि गेंद उलटने लगती है। धैर्य रखें, बुमराह के खेल के लिए। मैं उनके प्रदर्शन में बहुत ज्यादा नहीं पड़ने जा रहा हूं.”