newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yash Dhull: विराट कोहली से मिलने को बेताब हैं यश ढुल, ऋषभ पंत को लेकर भी कही ये बात

Yash Dhull: “मैं विराट भैया से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं। वे मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैंने हमेशा उन्हें अपना आदर्श माना है। मैं उनसे बातचीत करना चाहता हूं, और काफी सारे टिप्स लेना चाहता हूं। मैं उनसे जानना चाहता हूं कि वे कैसे टफ और हाई प्रेशर गेम में बल्लेबाजी कर लेते हैं, कैसे वे अपना माइंड कंट्रोल करते हैं, और वे कैसे अपना फिटनेस लेवल दूसरे लेवल पर लेकर गए हैं।”

नई दिल्ली। दिल्ली  से संबंध रखने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी बल्लेबाज यश ढुल ने कहा है कि वे ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2022 में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। यश, जिन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले महिने ही वेस्टइंडीज में भारतीय अंडर-19 टीम को पांचवा खिताब दिलाया था, उनको आईपीएल मेगा नीलामी में 50 लाख रुपये की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाईजी ने खरीदा था। उनपर बोली लगाने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स बेताब दिखीं थीं, लेकिन अंतत: दिल्ली ने ही उनको अपना बनाया था। ढुल ने जिस तरीके से अपना रणजी डेब्यू किया है, उससे क्रिकेट जगत् के लोग काफी प्रभावित हुए हैं। इसके साथ-साथ उनके फैंस में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि ढुल ने रणजी पदार्पण करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे। अब 19 वर्षीय यह खिलाड़ी अपने घरेलू टीम की ओर से खेलने के लिए काफी जोश में दिख रहा है, और रिषभ पंत से कप्तानी के गुर सिखना चाहता है। इस इंटरव्यू में ढुल ने अपने क्रिकेट को लेकर बातें तो की ही, इसके अलावा भी काफी सारी बातें कही, आइए जानते हैं..

“विराट कोहली से मिलने का इंतजार कर रहा हूं”- ढुल

“मैं विराट भैया से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं। वे मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैंने हमेशा उन्हें अपना आदर्श माना है। मैं उनसे बातचीत करना चाहता हूं, और काफी सारे टिप्स लेना चाहता हूं। मैं उनसे जानना चाहता हूं कि वे कैसे टफ और हाई प्रेशर गेम में बल्लेबाजी कर लेते हैं, कैसे वे अपना माइंड कंट्रोल करते हैं, और वे कैसे अपना फिटनेस लेवल दूसरे लेवल पर लेकर गए हैं। मैंने अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया लेकिन विराट भैया ने जिस तरह से अपने टीम को हैंडल किया था, और उस टीम के सभी खिलाड़ी.. वो सब कुछ शानदार था। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कैसे उन्होंने अपना टीम मैनेज किया था, और कैसे अपने खिलाड़ियों को सुनिश्चित किया था कि वे बिना प्रेशर के अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा पाएं थे।” इस प्रकार साफ देखा जा सकता है कि ढुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कितनी दिल छूने वाली बातें कहीं! उनकी बातों से लग रहा था कि वे विराट से मिलने को लेकर कितने उत्सुक हैं। विराट के प्रति उनकी बेचैनी उनके जोश से भी रूबरू करा रही थी।

yash

“दिल्ली मेरी घरेलू टीम है, और घरेलू टीम की ओर से खेलना कुल मिलाकर एक अनोखा अनुभव होता है।”- यश ढुल

यश ने कहा कि, “ मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलने में समर्थ हूं, दिल्ली मेरी घरेलू टीम है, और घरेलू टीम की ओर से खेलना कुल मिलाकर एक अनोखा अनुभव होता है। मैंने दिल्ली के साथ करियर की शुरुआत की, अब तक जितना भी क्रिकेट खेला, इसी राज्य की ओर से। और अब देखिए की आईपीएल भी इसी राज्य की ओर से खेल रहा हूं। यह अपने आप में एक शानदार अनुभव है।” इसके अलावा ढुल ने ऋषभ पंत को लेकर भी काफी अच्छी बातें कही।

rishabh

“रिषभ पंत एक शानदार मोटिवेटर” – यश 

ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए ढुल नेे कहा कि, “ऋषभ भैया एक शानदार मोटिवेटर हैं, और एक बेहद अच्छे कप्तान भी। मैं नेतृत्व की बारीकियों को उनसे सीखना चाहता हूं। वह फील्ड में काफी उत्साही दिखते हैं। जिस तरीके से वे अपना खेल एंजॉय करते हैं, और विकेटों के पीछे से साथी खिलाड़ियों को प्रेरित और हौसलाअफजाई करते हैं, वह शानदार हैं।”

“दिल्ली कैपिटल्स एक अनुभवी साइड” – ढुल

अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी को लेकर बात करते हुए यश ने कहा कि, “दिल्ली कैपिटल्स एक अनुभवी साइड है। दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में काफी बड़े-बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी है। मैं अंडर-19 खेलने के बाद वहां हिस्सा बनने जा रहा हूं, यह मेरे लिए एक बड़े चैलेंज की तरह है। मैं सीखने की कोशिश करूंगा कि कैसे इस फटाफट गेम में अपने नर्व को काबू में रखा जा सकता है। यह मेरे लिए सीखने का काफी बड़ा मौका होने जा रहा है।”

yash dhull

ढुल इस रणजी सीजन में ढा रहे हैं कहर

ढुल इस रणजी सीजन में अबतक 6 पारियों में 119.75 की औसत से कुल 479 रन बना चुके हैं। इस नौजवान बल्लेबाज ने अपनी पिछली पारी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली। इससे पहले ढुल अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही दिग्गजों के लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं। उनका नाम भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों जैसे मो. कैफ, कोहली, उन्मुक्त चांद और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल है।