newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप से पहले अर्जेंटीना को लगा करारा झटका, चोटिल हुए मेसी, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

FIFA World Cup 2022 : इस साल कतर में खेला जा रहा फीफा विश्व कप मेसी का पांचवां फीफा विश्व कप होगा। कई जानकार ये भी कयास लगा रहे हैं कि यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। ऐसे में मेसी अपनी टीम को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे।

दोहा। फीफा विश्व कप 2022 इस साल कतर की मेजबानी में हो रहा है। अब इसकी शुरुआत में चंद दिनों का समय बचा हुआ है और इससे पहले अर्जेंटीना की टीम को करारा झटका लगा है, टीम चोट से जूझ रही है। दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक और टीम के स्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी भी विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। मेसी से पहले डी मारिया और डिबेला भी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप में मुश्किल में फंस सकती है।वहीं इस खबर से मेसी के फैंस को निराशा हो सकते है क्योंकि सिर्फ उन्हीं को देखने लाखों फीफा के चाहने वाले दुनिया में हर जगह जाते हैं।


इस साल कतर में खेला जा रहा फीफा विश्व कप मेसी का पांचवां फीफा विश्व कप होगा। कई जानकार ये भी कयास लगा रहे हैं कि यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। ऐसे में मेसी अपनी टीम को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे।

पीएसी के मैच में मेसी के खेलने पर संशय बरकरार
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी रविवार को पेरिस सेंट जर्मन और लॉरियंट के मैच में नहीं खेले। उनके पैर की मांसपेशियों में सूजन थी। इस वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, पीएसजी ने बयान जारी कर कहा है कि मेसी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह विश्व कप से पहले अपनी टीम के लिए आखिरी लीग मैच में खेल सकते हैं। 13 नवंबर को मेसी ऑक्जेरे के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। हालांकि, मेसी को चोट से बचाने के लिए उनका इलाज जारी रहेगा और वह जल्द ही ट्रेनिंग भी शुरू करेंगे।

भले ही मेसी के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन वो विश्व कप से पहले अच्छी फॉर्म में हैं। इस सीजन उन्होंने अपनी टीम के लिए 12 गोल किए हैं और 14 गोल में योगदान दिया है। फीपी विश्व कप में अर्जेंटीना का पहला मैच 22 नवंबर को है। ऐसे में उनके चोटिल होने पर यह टीम परेशानी में आ सकती है, क्योंकि अर्जेंटीना के दो अहम खिलाड़ी एंजल डी मारिया और पाउलो डिबोला पहले ही चोटिल हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों के विश्व कप खेलने की संभावना बेहद कम है।