newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL: टीम इंडिया पर जारी है कोरोना का कहर, क्रुणाल पंड्या के बाद युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी हुए पॉजिटिव

टीम इंडिया पर इस समय कोरोना के संकट के बादल छाए हुए हैं। अब स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गए हुए है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया पर इस समय कोरोना के संकट के बादल छाए हुए हैं। अब स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। इससे पहले क्रुणाल पंड्या कोरोना संक्रमित पाए गए थे, दोनों ही खिलाड़ी क्रुणाल के संपर्क में आ गए थे। जिस वजह से अब उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। क्रुणाल 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Yuzvendra Chahal

चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इससे पहले 27 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। जो 28 जुलाई को खेला गया था। इसके बाद ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम संक्रमित पाए गए हैं।

Krunal Pandya

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज के शुरू होने से पहले शुभमन गिल समेत 3 खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से श्रीलंका में पृथ्वी और सुर्यकुमार को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। इससे पहले, भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था।