newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Apple Store In India: भारत में खुला एप्पल का पहला स्टोर, दो दिन बाद दिल्ली में होगी दूसरे स्टोर की लॉन्चिंग

Apple Store In India: ये पहला एप्पल स्टोर मायानगरी मुंबई में लॉन्च हुआ है। खुद एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी लॉन्चिंग की। बता दें, भारत में एक साथ दो स्टोर एप्पल स्टोर लॉन्च हो रहे हैं। पहला आज 18 अप्रैल को मुंबई में लांच हो गया है। वहीं, 2 दिन बाद यानी 20 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली में एप्पल का आधिकारिक स्टोर लॉन्च होगा।

नई दिल्ली। भारत में आज 18 अप्रैल, मंगलवार का दिन को भारत में एप्पल का पहला स्टोर लॉन्च हो गया है। ये पहला एप्पल स्टोर मायानगरी मुंबई में लॉन्च हुआ है। खुद एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी लॉन्चिंग की। बता दें, भारत में एक साथ दो स्टोर एप्पल स्टोर लॉन्च हो रहे हैं। पहला आज 18 अप्रैल को मुंबई में लांच हो गया है। वहीं, 2 दिन बाद यानी 20 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली में एप्पल का आधिकारिक स्टोर लॉन्च होगा।

Apple Store In India

एप्पल कंपनी भारत में 25 साल पूरे होने के जश्न धूमधाम के साथ मना रही है। इस हफ्ते कंपनी न सिर्फ  मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर को ओपन करेगी साथ ही विस्तार को लेकर भी कोई कदम उठा सकती है। खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग अकाउंट टि्वटर पर एक ट्वीट कर कहा था कि उन्हें 18 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में खुलने जा रहे एप्पल स्टोर में कस्टमर्स के स्वागत का बेसब्री से इंतजार है।

Apple Store In India

एप्पल कंपनी के सीईओ की बात करें तो उनका भारत से खास लगाव देखने को मिलता है। भारत को लेकर उन्होंने कहा था, ‘भारत देश सांस्कृतिक तौर पर बेहद सुंदर है साथ ही इस देश में अविश्वसनीय ऊर्जा है। भारत के इतिहास और ग्राहकों का समर्थन करके हम भारत में बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं। इसके लिए हम उत्साहित भी हैं’।

यहां देखें Video

आपको बता दें, एप्पल के सीईओ टीम कुक मुंबई में ऐप स्टोर की लॉन्चिंग के लिए पहले ही भारत पहुंचे थे। आज 11 बजे मुंबई में उन्होंने एप्पल के पहले स्टोर को लांच किया। अब वो 1 दिन बाद यानी बुधवार 19 अप्रैल 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।