newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp: क्या आप भी चलाना चाहते हैं एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट?, फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp: आप एक ही फोन पर दो WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन दोनों वाट्सएप के लिए आपको अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। तो कैसे हो सकता है ये चमत्कार, आइये आपको बताते हैं-

नई दिल्ली। अपने दोस्तों रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को कांटेक्ट में रखने के लिए हम तमाम तरह के इंस्टेंट मैसेजिंग (आईएम) एप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन सभी मैसेजिंग एप्स में WhatsApp सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा है।  इसके जरिए हम किसी को भी मैसेज, वीडियो-वॉयस कॉल आसानी से कर सकते हैं। आज WhatsApp हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन चुका है। दुनिया भर में लोग इसे दैनिक रूप से इस्तेमाल करते हैं। मेटा कंपनी की यह मैसेजिंग App अपने यूजर्स को मैसेज भेजने से लेकर वीडियो कॉलिंग और यहां तक कि पैसों का भुगतान करने तक के कई फीचर्स का उपयोग करने की सुविधा प्रोवाइड कराता है। हालांकि iPhones  में इस्तेमाल किए जाने वाले वाट्सएप की अपनी कुछ लिमिटेशन्स हैं, जैसे iPhone के यूजर्स एक iPhone पर दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए, जिन लोगों के iPhone में ड्यूल सिम सपोर्ट है, वो भी अपने फोन पर दो WhatsApp अकाउंट का लाभ नहीं उठा सकते लेकिन फिर भी इस समस्या को हल किया जा सकता है।

whatsapp

यह स्पेशली उन लोगों के लिए काफी हेल्पफुल होगा जो अपने निजी और Business उपयोग के लिए अलग-अलग WhatsApp अकाउंट रखना चाहते हैं। आप एक ही फोन पर दो WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन दोनों वाट्सएप के लिए आपको अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। तो कैसे हो सकता है ये चमत्कार, आइये आपको बताते हैं-

Whatsapp pic

एपल iPhone यूजर्स इस एप के official Business Oriented वर्जन WhatsApp Business की मदद से एक फोन पर ही दो WhatsApp अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। WhatsApp Business एप ऑटो-रिप्लाई और कैटलॉग जैसी अन्य सभी फीचर्स के साथ रेग्यूलर वर्जन पर मौजूद सभी फीचर्स प्रोवाइड कराता है। तो इसका प्रयोग करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें-

STEP-1 सबसे पहले play store से WhatsApp Business एप  को ओपन करें।

STEP-2: इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करें और एप डाउनलोड करें।

STEP-3: इस एप के डाउनलोड हो जाने के बाद आपके iPhone पर दो WhatsApp ऐप होंगे – एक रेग्यूलर WhatsApp और दूसरा Business version ।

STEP-4: अब आपको इस इंस्टाल किए हुए एप पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर WhatsApp अकाउंट क्रिएट करना होगा।

STEP-5 : एप में  नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद, अपनी डिटेल्स डालें जो एप के द्वारा मांगी गई हों। इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल्स दर्ज करानी होंगी।

STEP-6: डिटेल्स पूरी हो जाने के बाद WhatsApp Business आपका सेकेंडरी WhatsApp अकाउंट बन जाएगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।