newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk Fees On Unverified X Users: एलन मस्क ने अब अनवैरिफाइड एक्स यूजर्स पर लगाई सालाना फीस, पैसा न देने पर होगा ये

अमेरिका में ट्विटर यानी एक्स के 95.4 मिलियन, जापान में 67.5 मिलियन और भारत में 27.3 मिलियन यूजर्स हैं। ब्राजील में 24.3 मिलियन लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इंडोनेशिया में 24 मिलियन ट्विटर यूजर्स हैं। ब्रिटेन में 23.2 मिलियन लोग ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं।

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर यानी एक्स को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट को कमाई का जरिया बना लिया है। पहले एलन मस्क ने वेरिफाइड के लिए सालाना फीस लेनी शुरू की। अब वो अनवैरिफाइड ट्विटर यूजर्स से सालाना 1 डॉलर फीस लेने की तैयारी में हैं। एलन मस्क ने खुद बताया है कि अनवैरिफाइड ट्विटर यानी एक्स यूजर्स से सालाना 1 डॉलर की फीस लेने की टेस्टिंग न्यूजीलैंड और फिलीपींस से शुरू की है। एलन मस्क का कहना है कि सालाना फीस लेने से एक्स यानी ट्विटर पर फर्जी और ऑटोमैटिक बॉट अकाउंट से छुट्टी मिलेगी।

न्यूजीलैंड और फिलीपींस में अब एक्स के यूजर बिना सालाना 1 डॉलर दिए इस साइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बिना 1 डॉलर सालाना दिए ट्विटर पर पोस्ट, लाइक, कमेंट या अन्य काम नहीं कर सकेंगे। यानी साफ है कि इन देशों में जो भी मस्क को पैसे नहीं देगा, वो ट्विटर अकाउंट होने पर भी उसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। एलन मस्क ने बताया है कि फिलहाल अन्य देशों के यूजर्स के लिए एक्स ने ये फीस नहीं लगाई है, लेकिन साफ है कि इस टेस्टिंग के बाद एक्स दूसरी जगह भी यूजर्स से फीस जरूर लेगा। एलन मस्क ने कहा है कि ये छोटी फीस एक्स पर बॉट और स्पैम से निपटने में मदद करेगा। 1 डॉलर की कम फीस होने के कारण प्लेटफॉर्म यानी एक्स पर ये यूजर्स की पहुंच को संतुलित भी करेगा। एलन मस्क ने 2022 में काफी जद्दोजहद के बाद ट्विटर का अधिग्रहण किया था। बीते दिनों उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर एक्स कर दिया। ट्विटर पर 13 अरब डॉलर का कर्ज है। इससे निकालने के लिए एलन मस्क आए दिन नए-नए उपाय तलाश रहे हैं।

Twitter X DP Change

खबरों के मुताबिक ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क को हर साल 1.2 अरब डॉलर का ब्याज चुकाना पड़ रहा है। इसकी वजह से उन्होंने पहले वैरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने करीब 8 डॉलर का शुल्क लगा दिया और अब अनवैरिफाइड यूजर्स के लिए 1 डॉलर सालाना की फीस तय कर दी है। हालांकि, 1 डॉलर सालाना की कम फीस की वजह से बॉट ट्विटर यानी एक्स अकाउंट बंद होने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही। अमेरिका में ट्विटर यानी एक्स के 95.4 मिलियन, जापान में 67.5 मिलियन और भारत में 27.3 मिलियन यूजर्स हैं। ब्राजील में 24.3 मिलियन लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इंडोनेशिया में 24 मिलियन ट्विटर यूजर्स हैं। ब्रिटेन में 23.2 मिलियन लोग ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं।