newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk: एलन मस्क ने किया ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने का एलान, जानिए अब किसे देंगे जिम्मेदारी

मस्क ने इससे पहले भी ट्विटर के बारे में बड़े कदम उठाए थे। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उसके तब सीईओ रहे पराग अग्रवाल और कई बड़े अफसरों को भी हटा दिया था। इसके बाद 7500 कर्मचारियों में से करीब आधे की छुट्टी की थी। हालांकि, बाद में कुछ कर्मचारियों को उन्होंने काम पर वापस भी लिया।

सैन जोस। ट्विटर को 42 अरब डॉलर में खरीदने वाले एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है। मस्क ने कहा है कि आने वाले वक्त में वो ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ देंगे। मस्क ने ट्विटर पर ये बात कही है। मस्क ने लिखा है कि जब कोई मूर्ख मुझे सीईओ पद के लिए मिल जाएगा, तो मैं ये पद छोड़ दूंगा। इसके बाद क्या काम करेंगे, इसकी जानकारी भी मस्क ने दी है। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं सीईओ पद छोड़ने के बाद सॉफ्टवेयर और सर्वर की टीमों के साथ काम करूंगा। बता दें कि ट्विटर के सीईओ पद से हटने के बारे में एलन मस्क ने एक पोल कराया था। इस पोल में 57.5 फीसदी लोगों ने कहा था कि मस्क को सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए।

मस्क ने इससे पहले भी ट्विटर के बारे में बड़े कदम उठाए थे। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उसके तब सीईओ रहे पराग अग्रवाल और कई बड़े अफसरों को भी हटा दिया था। इसके बाद 7500 कर्मचारियों में से करीब आधे की छुट्टी की थी। हालांकि, बाद में कुछ कर्मचारियों को उन्होंने काम पर वापस भी लिया। मस्क ने इसके अलावा ट्विटर फाइल्स नाम से पुराने मामलों की कलई भी खोलनी शुरू की थी। मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की सेक्स चैट और उससे जुड़ी खबर ट्विटर से हटाए जाने की साजिश का खुलासा किया था।

elon musk

मस्क ने इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया था। तब ट्विटर की अफसर रहीं विजया गाड्डे के कहने पर किस तरह ट्रंप का अकाउंट बंद किया गया, इसकी जानकारी एलन मस्क सबके सामने लाए थे। ये खुलासा भी हुआ था कि ट्विटर को अमेरिकी खुफिया एजेंसी से लाखों डॉलर भी मिले थे।