newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gmail Account: जीमेल यूजर्स रहे सावधान! मेल के जरिए किया जा रहा फ्रॉड, कहीं आप भी न हो जाए इसका शिकार

Gmail Account: स्कैमर्स अब ऐसे ईमेल भेज रहे हैं जो अमेज़न या PayPal जैसी बड़ी कंपनियों के नाम से सामने आते हैं। दावा यह  किया गया है कि पीड़ित यूज़र के अकाउंट पर अभी-अभी एक बड़ी खरीदारी की गई है। अन्य सभी ईमेल फ्रॉड की तरह, ये ईमेल भी अधिकारिक फोंट और लोगों का इस्तेमाल करने वाले मैसेज के साथ आता है।

नई दिल्ली। जीमेल अकाउंट यूज कर रहे यूजर्स फ्रॉर्ड का शिकार हो सकते हैं। दरअसल अब एक नया इमेल फ्रॉड सामने आया है जो लोगों की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। माना जा रहा है कि निर्दोष यूज़र्स को एक खतरनाक जीमेल मेल स्पैम से सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है। भारत सहित दुनिया भर के युजर्स इस ईमेल फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। जिससे यूज़र्स की परेशानियां भी काफी बढ़ गई हैं। इसमें यूज़र्स के साथ फ्रॉड करने के लिए बिल्कुल नया तरीका अपनाया जा रहा है। जिसके लिए यूज़र को नकली लिंक पर क्लिक करने या मैलवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। ये जीमेल ईमेल फिशिंग कहीं ज्यादा व्यक्तिगत है।

स्कैमर्स अब ऐसे ईमेल भेज रहे हैं जो अमेज़न या PayPal जैसी बड़ी कंपनियों के नाम से सामने आते हैं। दावा यह  किया गया है कि पीड़ित यूज़र के अकाउंट पर अभी-अभी एक बड़ी खरीदारी की गई है। अन्य सभी ईमेल फ्रॉड की तरह, ये ईमेल भी अधिकारिक फोंट और लोगों का इस्तेमाल करने वाले मैसेज के साथ आता है। जो काफी हद तक बिलकुल ओरिजिनल जैसा ही लगता है। इस अवैध खरीद को होने से रोकने का अभी कोई उपाय भी सामने नहीं है।

इस आर्डर को कैंसिल करने का ऑप्शन सिर्फ यूज़र्स के लिए फ़ोन कॉल करना है। इस ईमेल में एक फोन नंबर भी शामिल किया जाता है, जिसमें एक मैसेज भी शामिल होता है। शामिल किए गए इस मैसेज में लिखा होता है कि ‘अगर आपने अभी तक खरीदारी नहीं की है, तो कृपया हमें कॉल करें। अगर आपको कांटेक्ट डिटेल्स डायल करने के लिए धोखा दिया जाता है, तो आपको फोन के माध्यम से एक व्यक्ति से जोड़ दिया जाएगा। यह व्यक्ति अमेज़न या PayPal का प्रतिनिधि नहीं बल्कि धोखेबाज होता है।