newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp में आया नया फीचर, अब भेज सकेंगे HD फोटो, नहीं होगी क्वालिटी खराब

WhatsApp: WhatsApp का ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है। यूजर्स को इस फीचर के साथ अभी कुछ बग्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

नई दिल्ली। WhatsApp एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जो न इस्तेमाल करने में आसान है बल्कि सुविधाजनक भी। ऐसे में कंपनी भी इसकी पॉपुलैरिटी को बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को लाती रहती है। ऐसे में कंपनी काफी समय से एक नए फीचर पर काम कर रही थी। जिसके बाद इस फीचर की सहायता से आप हाई-क्वालिटी में भी फोटो को आसानी से सेंड कर सकेंगे। अब ये फीचर लोगों के लिए जारी कर दिया गया है।

बता दें WhatsApp HD Photos फीचर, जैसा कि इसके नाम से ही ये साफ समझ में आ रहा है कि इसकी सहायता से फोटो को हाई-क्वालिटी में शेयर किया जा सकता है। कंपनी का ये नया फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो हाई-क्वालिटी फोटो भेजने के लिए किसी दूसरे  प्लेटफॉर्म का सहारा लेते थे।

WhatsApp के इस फीचर्स की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo, WhatsApp में आने वाले नए-नए फीचरर्स को ट्रैक करता रहता है। रिपोर्ट की माने तो WhatsApp में आया ये नया फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.15.5 में उपलब्ध है। रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स अब HD क्वालिटी में फोटो शेयर कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को तीन ऑप्शन्स की सुविधा दी गई है। इन ऑप्शन्स की सहायता से यूजर्स फोटो की क्वालिटी को डिसाइड करके फोटो को कंप्रेस कर सकेंगे। दूसरे ऑप्शन डेटा सेवर दिया गया है। इसे ऑपश्न से आप फोटो को इस तरह से कंप्रेस कर सकते हैं जिससे की वो कम से कम जगह लें। तीसरे ऑप्शन की बात करें तो ये बेस्ट क्वालिटी का ऑप्शन है। जिसमें यूजर्र HD या फिर हाई-क्वालिटी में तस्वीरों को सेंड कर सकेंगे।

Whatsapp

एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध फीचर

WhatsApp का ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है। यूजर्स को इस फीचर के साथ अभी कुछ बग्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।