newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp पर Delete For Me ऑप्शन गलती से हो गया टैप, तो कोई दिक्कत नहीं, बस करना होगा ये काम

WhatsApp: जब भी आप किसी को मैसेज करते हैं, तो उसको डिलीट करने के भी दो ऑप्शन मिलते हैं, Delete From Me और Delete For Everyone। मान लीजिए आपने किसी को मैसेज किया है और आपको वो डिलीट करना है, तो आप अगर Delete For Me वाला ऑप्शन दबाते हैं, तो आपका मैसेज डिलीट तो हो जाएगा, लेकिन डिलीट सिर्फ आपके फोन से होगा।

नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश-विदेश के करोड़ों लोग चैटिंग और कॉलिंग के लिए इसका प्रयोग करते हैं और अगर आप भी इसके यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। वैसे आपके साथ भी कभी ये हुआ होगा की आप कभी किसी ग्रुप में या किसी को पर्सनल मैसेज कर बैठें हों वो भी गलती से और उस भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के चक्कर में Delete For Everyone की जगह Delete For me कर दिया हो और बाद में आपको इसके लिए अफसोस भी करना पड़ा हो, तो अब अगर आप से ये गलती हो भी जाती है तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप इस गलती को होने से पहले रोक सकते हैं।

पहले जानते हैं कि आखिर ये Delete For Me वाला ऑप्शन है क्या?

आपको बता दें कि जब भी आप किसी को मैसेज करते हैं, तो उसको डिलीट करने के भी दो ऑप्शन मिलते हैं, Delete From Me और Delete For Everyone। मान लीजिए आपने किसी को मैसेज किया है और आपको वो डिलीट करना है, तो आप अगर Delete For Me वाला ऑप्शन दबाते हैं, तो आपका मैसेज डिलीट तो हो जाएगा, लेकिन डिलीट सिर्फ आपके फोन से होगा, जिसको आपने मैसेज भेजा है उसके पास वो मैसेज वैसा का वैसा ही रहेगा और यही गलत मैसेज कई बार वॉट्सऐप यूजर के लिए शर्मिंदगी की भी वजह बन जाती है।

इसे कैसे रोका जा सकता है?

बहुत कम वॉट्सऐप यूजर को जानकारी होगी कि वॉट्सऐप पर मैसेज Delete For Me होने से बचाया जा सकता है। हालांकि, ऐसा करने के लिए वॉट्सऐप की ओर से केवल पांच सेकेंड का समय दिया जाता है। डिलीट फॉर मी कमांड को Undo किया जा सकता है, जैसे ही आप वॉट्सऐप को डिलीट करने के लिए डिलीट फॉर मी कमांड देते हैं, तुरंत स्क्रीन पर एक पॉप अप अपीयर होता है। इसमें Undo का ऑप्शन भी दिखता है। इस ऑप्शन पर तुंरत टैप कर दें तो मैसेज को खुद के लिए डिलीट यानी (Delete For Me) होने से बचाया जा सकता है।