newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

माइक्रोसॉफ्ट ने Internet Explorer को लेकर की बड़ी घोषणा, अगले साल बंद हो जाएगा ब्राउजर

ये जानकारी इसे तैयार करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने दी है। कंपनी के मुतबाकि इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) साल 2022 में बंद हो जाएगा।

नई दिल्ली। एक समय ऐसा भी था कि अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता था तो सबसे पहले नाम इंटरनेट ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) का नाम पहले आता था। लेकिन ये ब्राउजर अगले साल बंद होने जा रहा है। जिसकी जानकारी इसे तैयार करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने दी है। कंपनी के मुतबाकि इंटरनेट एक्सप्लोरर साल 2022 में बंद हो जाएगा।

microsoft

आज के समय में पूरी दुनिया में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए गूगल के ब्राउजर Google Chrome का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Google Chrome को इंटरनेट एक्सप्लोरर मौजूदा समय में कुछ खास टक्कर नहीं दे पा रहा था और लगातार मार्केट में उसका इस्तेमाल कम हो रहा था। यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अब इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने का फैसला किया है।

google chrome 1

जानकारी के लिए बता दें कि साल 1995 में माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद 10 साल से ज्यादा समय तक ये ब्राउजर दुनिया में नंबर वन इंटरनेट ब्राउजर बना रहा।

उस समय दुनियाभर में अधिकतर कंप्यूटर के अंदर माइक्रोसॉफ्ट की विंडो का इस्तेमाल होता है, ऐसे में अधिकतर कंप्यूटर के अंदर Internet Explorer पहले से इनस्टॉल हुआ मिलता था और कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर इसी ब्राउजर का उपयोग करते थे।