newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Launch: सैमसंग ला रही है धांसू टैब, फीचर्स और कीमत जानकर आप खरीदने के लिए हो जाएंगे बेताब

हाल ही में सैमसंग के सालाना Galaxy Unpacked 2022 ईवेंट में गैलेक्सी एस-22, गैलेक्सी एस-22 प्लस और गैलेक्सी एस-22 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च किया था। इस ईवेंट में गैलेक्सी टैब एस-8 सीरीज को भी लॉन्च किया गया था। साथ ही और सैमसंग वॉलेट भी कंपनी ने लॉन्च किया था।

नई दिल्ली। कोरिया की नामचीन कंपनी सैमसंग जल्दी ही भारत में गैलेक्सी टैब के एस-8 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसके तीनों वैरिएंट भारत में लाए जाएंगे। टैब एस-8, एस-8 प्लस और एस-8 अल्ट्रा के जरिए आपको नए फीचर मिलेंगे। इन टैब की कीमत 60000 रुपए से शुरू होकर 120000 रुपए तक हो सकती है। टैब में 11 इंच का एलटीपीएस डिस्प्ले होगा। इसकी पिक्सल डेंसिटी 276 पीपीआई होगी। इससे आपको दिन की तेज रोशनी में भी स्क्रीन को पढ़ने में बिल्कुल दिक्कत नहीं होगी। टैब में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन की एट्थ जेनरेशन का प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है। साथ ही इसमें 12 जीबी की रैम दी जाएगी।

samsung tab

टैबलेट में सैमसंग डुअल रियर कैमरा दे सकती है। इसमें से एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 6 मेगापिक्सल का हो सकता है। दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल का होगा। बता दें कि सैमसंग एस-8 प्लस डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले का है। इसमें 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट है। यानी स्मूत तरीके से इसमें आप स्क्रीन पर चीजों को देख सकते हैं। इसमें भी ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और 12 जीबी तक की रैम है। एस-8 प्लस में भी डुअर रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Samsung

वहीं, अल्ट्रा टैब में 14 इंच से बड़ा स्क्रीन है। इसमें भी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ ही 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 6 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। हाल ही में सैमसंग के सालाना Galaxy Unpacked 2022 ईवेंट में गैलेक्सी एस-22, गैलेक्सी एस-22 प्लस और गैलेक्सी एस-22 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च किया था। इस ईवेंट में गैलेक्सी टैब एस-8 सीरीज को भी लॉन्च किया गया था। साथ ही और सैमसंग वॉलेट भी कंपनी ने लॉन्च किया था।