newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smart Raincoat: शानदार!…ये स्मार्ट रेनकोट मोबाइल से होंगे कंट्रोल, बटन दबाते ही अपने आप शरीर में हो जाएंगे फिट

Smart Raincoat: आज हम आपके लिए एक ऐसे गैजेट की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको खूब पसंद आएगा साथ ही इसकी कीमत सुनकर तो आप खुशी से झूम उठेंगे। तो चलिए जानते हैं इस खास गैजेट के बारे में…

नई दिल्ली। मानसून का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में कभी बारिश हो जाए कुछ पता नहीं होता। वैसे तो ज्यादातर लोग मानसून के मौसम के आते ही अपने पास हर वक्त छाता रखते हैं लेकिन कई बार तेज बारिश में छाता संभालना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग मॉनसून आते ही रेन कोर्ट खरीद लेते हैं। पहनने में आसान होने के साथ ही शरीर में आसानी से फिट भी हो जाते हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है।

Smart Raincoat

हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अचानक तेज बारिश आ जाती है और रेन कोर्ट पहनने तक शरीर पूरी तरह से भीग जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है और आप इसका कोई परमानेंट सॉल्यूशन चाहते हैं तो आपके लिए हमारी ये खबर काफी काम आएगी। आज हम आपके लिए एक ऐसे गैजेट की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको खूब पसंद आएगा साथ ही इसकी कीमत सुनकर तो आप खुशी से झूम उठेंगे। तो चलिए जानते हैं इस खास गैजेट के बारे में…

Smart Raincoat

कैसा है ये खास गैजेट

जिस गैजेड की हम बात कर रहे हैं वो एक रेनकोट (Raincoat) है। हालांकि ये कोई आम रेनकोट नहीं बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया गया है। “रोबोटिक्स” नाम के ये रेनकोट बारिश के टाइम पर आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से इस रेन कोर्ट को इस्तेमाल कर पाएंगे। अच्छी बात ये है कि बारिश के टाइम ये आपके शरीर के हिसाब से अपने आप ही फिट हो जाएगा और आप भीगने से बच जाएंगे।

Smart Raincoat

क्या है इस Smart Raincoat की कीमत

ये स्मार्ट रेन कोट काफी सुविधाजनक तो है ही जो आपके तेज और अचानक आई बारिश में भीगने से बचाता है लेकिन बात कीमत की करें तो इसकी कीमत भी काफी कम है। आप इस रेन कोट को 400 से 1000 रुपए के बीच खरीद सकते हैं। हालांकि आपको ये जरूरी बात ये बता दें कि ये रेन कोट फिलहाल भारत में मौजूद नहीं हैं। ये अभी चीन की मार्केट में सामने आए हैं। इन रेन कोट की चीन में काफी डिमांड है। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको चीन जाना होगा।