newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter: ट्विटर ने किया क्रिएटर्स को पेमेंट करने का ऐलान, लॉन्च किया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम

Twitter: ट्विटर कंपनी के मालिक बनते ही उन्होंने पहले से बड़े औदे पर तैनात अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में कंपनी से कर्मचारियां की छटनी कर दी गई थी।

नई दिल्ली। एलन मस्क अब देंगे क्रिएटर्स को पेमेंट…जी हां, सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन ये सच है कि ट्विटर ने क्रिएटर्स को पेमेंट देने के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। याद हो कि बीते साल जब टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी को खरीदा था। तब से ही वो इसमें बदलाव कर रहे थे। ट्विटर कंपनी के मालिक बनते ही उन्होंने पहले से बड़े औदे पर तैनात अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में कंपनी से कर्मचारियां की छटनी कर दी गई थी।

Threads vs Twitter

कंपनी पर अधिकार जमाने के कुछ समय बाद ही मस्क ने संकेत देने शुरु कर दिए थे कि ऐप का फ्री में इस्तेमाल होना बंद हो जाएगा और हुआ भी ऐसा ही। मस्क ने ट्वीट को पेड कर दिया। एक के बाद एक हो रहे इन बदलावों से ट्विटर यूजर्स का भी गुस्सा देखने को मिल रहा था। अब लगता है कि मस्क का रुख बदल रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मस्क ने क्रिएटर्स को पेमेंट करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम को भी शुरु कर दिया है। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है कि इससे क्रिएटर्स ऐप से पैसे कमा सकेंगे। हालांकि अभी ये सुविधा शुरुआती क्रिएटर्स समूह (Twitter Creators) के लिए है। जल्द ही इसमें विस्तार देखने को मिल सकता है।

Threads App Launched

मेटा के थ्रेड्स से डरे एलन मस्क

हाल ही में मेटा (meta) की तरफ से थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया गया था। इस ऐप के ज्यादातर फीचर्स ट्विटर से तो मैच करते ही है साथ ही उससे बेहतर भी हैं। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से ही ट्विटर कंपनी में बौखलाहट है। थ्रेड्स के लॉन्च होने के कुछ ही हफ्तों में इसके करोड़ों में यूजर्स हो चुके हैं। अब लगातार थ्रेड्स की बढ़ती डिमांड को देखने के बाद एलन मस्क का क्रिएटर्स को पेमेंट करने का ऐलान तो यही सोचने को मजबूर कर रहा है कि शायद वो डरे हुए हैं कि उनकी कंपनी (ट्विटर) पर ताला न लग जाए।

Threads App Launched

खैर वजह चाहे जो भी हो Newsroom Post इसे लेकर किसी तरह का कोई दावा नहीं करता है। अब देखना होगा कि क्या ट्विटर अपने यूजर्स का वही विश्वास कमा पाता है जो कि उसके मालिक बनने से पहले कंपनी पर लोगों का था…