newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब सिर्फ एक ही बार फोटो या वीडियो देख सकेंगे रिसीवर

WhatsApp: इस नए फीचर के साथ इन-एप मैसेज नोटिफिकेशन का स्टाइल भी बदलाव किया गया है। जैसे ही आप इस फोटो या वीडियो को देख लेंगे तो आपको उस मैसेज के की जगह Opened लिखा दिखाई देगा। लेकिन फोटो या वीडियो गायब हो जाएगा। आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह आप इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नई दिल्ली। व्हाट्सअप ने अपना नया फीचर रोल आउट कर दिया है। इस नए फीचर के बाद अब यूजर्स किसी भी वीडियो या फोटो को View Once मोड के तहत भेज सकते हैं। यदि कोई भी यूजर इस मोड से कोई भी फोटो और वीडियो भेजता है तो वह केवल एक ही बार शेयर की जा सकेगी। वहीं एक बार फोटो ओपन करने के बाद यूजर दोबारा उस फोटो को नहीं देख पाएंगे। साथ ही वह फोटो या वीडियो आगे कहीं शेयर नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर कंपनी भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दे चुकी है।

whatsapp

मिली जानकारी के अनुसार यह फीचर एंड्रॉइड फोन के लिए ही उपलब्ध करवा दिया गया है। यानी अब कोई भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करना होगा। जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने व्हाटसएप को अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि इस नए फीचर के साथ इन-एप मैसेज नोटिफिकेशन का स्टाइल भी बदलाव किया गया है। जैसे ही आप इस फोटो या वीडियो को देख लेंगे तो आपको उस मैसेज के की जगह Opened लिखा दिखाई देगा। लेकिन फोटो या वीडियो गायब हो जाएगा। आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह आप इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

feature

किस तहत भेजें फोटो-वीडियो

सबसे पहले चैट विंडो पर जाए।

मैसेज बॉक्स पर टैप करके अपने अटैचमेंट वाले आइकन पर टैप करें।

फोटो Gallery सेलेक्ट करें और जो भी फोटो या वीडियो आपको भेजना है उसे सेलेक्ट करें।

जब कैप्शन लिखने के लिए कहा जाए तो उसी के बराबर में एक आइकन दिखेगा, जिसमें 1 लिखा दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें।

इसके बाद एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिसमें आपको Ok पर टैप करना है। इसके बाद सेंड आइकन पर टैप करें।

अब आपके पास और जिसके पास आपने यह मैसेज भेजा है, उसे फोटो या वीडियो दिखाई नहीं देगी। वहां सिर्फ photo लिखा दिखाई देगा। जैसे ही रिसीवर इस पर क्लिक करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी। इसके बाद जब रिसीवर इसे बंद करके दोबारा खोलेगा तो उसे फोटो या वीडियो की जगह Opened लिखा हुआ दिखेगा।