newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vi Games: वोडाफोन-आइडिया ने भारत में लॉन्च की गेमिंग सर्विस, यूजर्स खेल सकेंगे 1200+ गेम्स

Vi Games: देश की तसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए मुफ्त गेमिंग सर्विस की शुरुआती की है। कंपनी ने इसके लिए Nazara टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। Vi Games के तहत वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 1200+ एंड्रॉयड और HTML 5 आधारित मोबाइल गेम्स खेलने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन गेमर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए अब देश की तसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए मुफ्त गेमिंग सर्विस की शुरुआती की है। कंपनी ने इसके लिए Nazara टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। Vi Games के तहत वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 1200+ एंड्रॉयड और HTML 5 आधारित मोबाइल गेम्स खेलने का मौका मिलेगा। Vi ने मोबाइल गेम्स को करीब 10 कैटेगरी जैसे एक्शन, एंडवेंचर, एजूकेशन, फन, पजल, रेसिंग और स्पोर्ट्स में बांटा है।

कंपनी ने Vi Games को तीन कैटेगरी Platinum Games, Gold Games और फ्री गेम्स में बांटा है। फ्री गेम्स (Free Games) कैटेगरी में गेम खेलने के लिए यूजर्स को पैसे नहीं देने होंगे। हालांकि इसमें यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसमें यूजर्स 250+ फ्री गेम्स का लुत्फ उठा सकेंगे। प्लेटिनम गेम्स (Platinum Games) डाउनलोड बेसिस पर उपलब्ध रहेगा। इसके लिए Vi के पोस्टपेट यूजर्स को 25 रुपये और प्री-पेड यूजर्स को 26 रुपये का प्लेटिनम पास लेना होगा। गोल्डन गेम्स (Gold Games) में वीआई यूजर्स को गोल्ड पास के जरिए बहुत सारे गेम्स का एक्सेस मिलेगा। जिसमें 30 गेम्स को केवल 50 रुपये में पोस्टपेड और 56 रुपये प्रीपेड रिचार्ज के साथ पेश किया जाएगा। इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। वही Vi के पोस्ट-पेड यूजर्स को 499 रुपये और उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 5 फ्री गोल्ड गेम्स हर महीने उपलब्ध कराए जाएंगे।


FICCI-EY की रिपोर्ट के मुताबिक गेमिंग मनोरंजन कैटेगरी के सबसे बड़े सेगमेंट में से एक है। भारत में गेमर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और 2022 के आखिर तक देश में गेमर्स की कुल संख्या 500 मिलियन के पार चली जाएगी। वोडाफोन आइडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला का कहना है कि, गेमिंग इंडस्ट्री में यह करार बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।