newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने खत्म किया अमीर-गरीब में भेद, कोई भी हर महीने 8 डॉलर देकर ले सकेगा ट्विटर का ब्लूटिक!

ट्विटर पर अब तक ब्लूटिक कुछ खास वर्गों से जुड़े लोगों को ही मिलता था। इसमें लेखन, खेल, पत्रकारिता, सरकारी अफसर, संगठन वगैरा थे। ब्लूटिक पाने के लिए भी नियम और शर्तें कड़ी थीं। हालांकि, आरोप लगता रहा कि ट्विटर मैनेजमेंट से जुड़े कुछ लोग कम फॉलोवर्स वाले और गैर अधिकृत वर्गों के लोगों को भी ब्लूटिक दिला देते हैं।

न्यूयॉर्क। अब तक सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी, लेकिन अब ये खबर पुख्ता हो चुकी है। अगर आपके पास ट्विटर का ब्लूटिक है, तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहिए। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि ब्लूटिक वाले हैंडल्स के लोगों को हर महीने 8 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 662 रुपए देने होंगे। साथ ही एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ब्लूटिक के साथ ‘सामंती’ और ‘किसान’ जैसी व्यवस्था का भी जिक्र किया है। इसका मतलब साफ है। मतलब ये कि अब ब्लूटिक देने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जो पैसे खर्च करेगा, वो ब्लूटिक पाएगा।

ट्विटर पर अब तक ब्लूटिक कुछ खास वर्गों से जुड़े लोगों को ही मिलता था। इसमें लेखन, खेल, पत्रकारिता, सरकारी अफसर, संगठन वगैरा थे। ब्लूटिक पाने के लिए भी नियम और शर्तें काफी कड़ी थीं। हालांकि, आरोप ये भी लगता रहा कि ट्विटर के मैनेजमेंट से जुड़े कुछ खास लोग कम फॉलोवर्स वाले और गैर अधिकृत वर्गों के लोगों को भी ब्लूटिक दिला देते हैं। एलन मस्क ने जो ट्वीट की शृंखला मंगलवार को इस बारे में लिखी, उसमें ब्लूटिक देने की मौजूदा व्यवस्था को ‘बेकार’ भी बताया। इससे साफ है कि ब्लूटिक देने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा और उसमें समाज के सभी वर्गों की हिस्सेदारी रहेगी।

अगर ट्विटर यूजर्स की बात करें, तो दुनियाभर में इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के करीब 396.5 मिलियन यूजर्स हैं। अमेरिका में करीब 77 मिलियन, जापान में 58 मिलियन और भारत में 24 मिलियन से ज्यादा लोगों के पास ट्विटर अकाउंट हैं। अगर एलन मस्क की स्कीम में ज्यादातर लोग शामिल हुए, तो वो ट्विटर को खरीदने में लगाई गई रकम की वापसी दो से तीन साल में कर लेंगे। बता दें कि एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा है। इस रकम में 32 अरब डॉलर उन्होंने अपनी कंपनी टेस्ला के शेयर बेचकर चुकाए हैं।

Elon-Musk