newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EC’s Big Action : यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव और पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने का आदेश, लोकसभा चुनाव से पहले ईसी की बड़ी कार्रवाई

EC’s Big Action : चुनाव आयोग की ओर से मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने बीएमसी नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी हटाने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोगी की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किया गया है। इतना ही नहीं ईसी की ओर से पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई (बीएमसी) नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी हटाने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने इसके अलावा राज्य सरकारों को उन सभी अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर करने को कहा है जो अपने गृह जिले में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। जिन अधिकारियों को हटाया गया है वो राज्य में दो-दो विभागों के चार्ज संभाल रहे थे। जो चुनाव प्रक्रिया के लिए सही नहीं था।

महाराष्ट्र ने राज्य में कुछ म्युनिसिपल कमिश्नर और एडिशनल/डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को अपनी नाराजगी जताई है। आयोग ने बीएमसी और एडिशनल/डिप्टी कमिश्नरों को आज शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके ट्रांसफर करने का भी निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के समय ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि हम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले भी बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान डीजीपी को चुनाव आयोग ने हटाया था। चुनाव आयोग ने कड़ा संदेश दिया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से होगा। किसी भी ढिलाई की गुंजाइश नहीं रहेगी।