newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: PM मोदी की ‘भविष्यवाणी’, बताया पहले चरण के चुनाव से साफ, आएंगे तो योगी ही

पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी ने अपने कार्यकाल में प्रदेशों में दंगों को रोकने के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। पहले प्रदेश की पहचान दंगों के रूप में हुआ करती थी। लेकिन योगी जी ने अपने कार्यकाल में इन दंगों को ज़ड़ से खत्म किया है।

नई दिल्ली। तपिश भरी गर्मी में लोगों का जुटना शुरू हो चुका था…सभी लोग एक-दूसरे निहार रहे थे…कोई बतकहिया काट रहा था, तो  कोई बार-बार मोबाइल में टाइम देखने में मसरूफ था, तो कोई सूबे के चुनावी मसलों पर अपनी राय जाहिर कर रहा था, तो कोई पहले चरण में हो चुके चुनाव को लेकर नतीजों का गुणा-भाग लगा रहा था। तभी पीएम मोदी की आमद ने सभी को एक पल के लिए अवाक कर दिया। फिर कुछ क्षण तक सोच विचार करने के बाद लोग पीएम मोदी की ओर निहारने लगे। पीएम मोदी की चाल यह बयां करने के लिए पर्याप्त थी कि आज वे विरोधी दलों को कड़ा पैगाम देने के मूड में हैं। वहीं पीएम मोदी पर नजर जाते ही लोगों अपनी थकान को भूलकर उत्साह के सैलाब में गोता लगाने पर आमादा हो गए। कोई मोदी-मोदी के नारे लगाए लगाने में मशगूल हो गया, तो कोई बीजेपी की जीतने की नारे बाजी करने लगा। यह पूरा मंजर कन्नौज का था…उत्तर प्रदेश का जिला है कन्नौज…जहां आज यानी की शनिवार को पीएम मोदी पहुंचे थे…इस बीच जैसे ही उन्होंने भाषण शुरू किया तो सबसे पहले सपा-बसपा को निशाने पर लिया और इसके बाद जो उन्होंने कहा उसने दिल्ली से लेकर यूपी की मीडिया को सक्रिय कर दिया। आइए, आपको आगे बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया था।

उन्होंने कहा कि पहले फेस के चुनाव हो चुके हैं। चुनावी नतीजों को लेकर मुख्तलिफ किस्म के गुना भाग लगाए जा रहे हैं, लेकिन एक बात तो साफ है कि प्रदेश में आएंगे तो योगी ही। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव ने साफ कर दिया है कि आएंगे तो योगी ही…आएगी तो भाजपा ही….योगी जी आज फ्रंट फुट पर जो मोर्चा संभाले हैं तो उसके पीछे भी आपके एक-एक वोट की ताकत है, आपके समर्थन की ताकत है। गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी ने वैसे तो कई मसलों को लेकर पूर्व की सरकारों को निशाने पर लिया है, लेकिन उनका उक्त उद्धरण ही अभी काफी सुर्खियों में है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आगे हम आपको वो वीडियो दिखाते हैं।

योगी जी ने दंगों को रोका है

पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी ने अपने कार्यकाल में प्रदेशों में दंगों को रोकने में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। पहले प्रदेश की पहचान दंगों के रूप में हुआ करती थी। लेकिन योगी जी ने अपने कार्यकाल में इन दंगों को ज़ड़ से खत्म किया है। पहले किसी भी अपराधी को कानून व्यवस्था का बिल्कुल भी खौफ नहीं होता था। लेकिन योगी जी ने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम किया है। पीएम ने सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि सपा ने कैसे कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सबसे खूंखार अपराधियों को भी टिकट देने से सपा की तरफ से गुरेज नहीं किया गया है।

परिवारवादी दलों पर बोला हमला

इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर निशाने साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों के लिए विकास का मतलब होता था, महज अपने परिवार का विकास, उन्हें सूबे की अन्य गतिविधियों से कोई सरोकार नहीं होता था।, तो जैसा कि आपने देखा कि कैसे पीएम मोदी मुख्तलिफ मसलों को लेकर सपा-बसपा पर निशाना साधा है। बता दें कि आज पीएम मोदी दूसरे चरण के तहत होने जा रहे चुनाव प्रचार करने कन्नौज पहुंचे थे। वहां उन्होंने इन तमाम मसलों का जिक्र कर जहां पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा तो बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से भी सूबे की जनता को रूबरू कराया। अब ऐसे में यह देखना होगा कि योगी सरकार की उपलब्धियां सूबे की जनता को कितना रिझा पाने में कामयाब हो पाती है।