newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

24 May 2024 Ka Rashifal: गर्मियों में सेहत का खास ध्यान रखें ये दो राशि वाले ,जानिए कैसा रहेगा 24 मई का राशिफल

24 May 2024 Ka Rashifal: आज मकर राशि वालों की नौकरी की चिंताएं खत्म होंगी,जबकि वृष राशि वाले छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे,वरना बड़ा विवाद हो सकता है

नई दिल्ली। आज 24 मई 2024 शुक्रवार का दिन है। आज मकर राशि वालों की नौकरी की चिंताएं खत्म होगी,जबकि वृष राशि वाले छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे,वरना बड़ा विवाद हो सकता है। इसके साथ ही हम कुछ उपाय लेकर आए हैं, जो आपके दिन को अच्छा बनाने में मदद करेंगे।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 24 मई का दिन।

मेष भूलकर भी पिता का अपमान न करें
महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी
फल सब्जियों का दान करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय सफेद गाय को ज्वार खिलाएं

वृष अपनी सेहत का ध्यान रखें
छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे
जरूरत पड़ने पर मित्रों की सलाह लें
शुभ रंग हरा
उपाय शुक्र कवच का पाठ करें

मिथुन आज गले की समस्या परेशान करेगी
लापरवाही से बचें
मनचाहे स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय बुध मंत्रों का जाप करें

कर्क सलाह से व्यापार में लाभ होगा
अपने कार्य को समय पर करें
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग आसमानी
उपाय शिव मंदिर में की का दीपक जलाएं

सिंह परिवार की कलह को खत्म करने का प्रयास करें
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग जामुनी
उपाय नेत्रहीन लोगों को मीठा खाना खिलाए

कन्या विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें
कीमती सामान का नुकसान होगा
शेयर मार्केट से लाभ होगा
शुभ रंग पीला
उपाय कन्या को मिठाई खिलाएं

तुला बिना मांगे किसी को सलाह न दें
रिश्तो का तनाव बढ़ सकता है
अभी विदेश यात्रा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय नहाने के पानी में गुलाब जल डालें

वृश्चिक जल्दबाजी से काम बिगड़ सकता है
लंबी यात्रा का योग है
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग मरून
उपाय खट्टी मीठी फलों का दान करें

धनु परिवार के साथ घूमने जायेंगे
संपत्ति के मामले में सफल होंगे
अपने घर समय से पहुंचे
शुभ रंग नीला
उपाय सरस्वती स्तोत्र का पाठ करें

मकर नौकरी की चिंताएं खत्म होंगी
कुछ समय नया काम न करें
अपने भाग्य पर भरोसा रखे
शुभ रंग लाल
उपाय सफेद चंदन का तिलक करें

कुम्भ नए की जिम्मेदारी मिलेगी
घर का बना हुआ खाना खाएं
धन हानि की संभावना है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय लक्ष्मी नारायण जी की उपासना करें

मीन परिवार के साथ विवाद खत्म होगा
अकारण फिजूल खर्ची से बचें
रुका हुआ धन नहीं मिलेगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय बृहस्पति मंत्रों का जाप करें