newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

106 साल के पूर्व MLA से पीएम मोदी ने कहा- ‘आपने तो शताब्दी पूरी कर ली’, तो देखिए जवाब क्या मिला

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 106 साल के बुजुर्ग भाजपा नेता व जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1977 में नौरंगिया से विधायक रहे श्री नारायण उर्फ भुलई भाई से बात कर उनका हालचाल पूछा। इसके अलवा पीएम ने उनसे इस संकट के समय आशीर्वाद भी लिया। यह कॉल पीएम मोदी ने भुलाई भाई के बेटे अनूप चौधरी के मोबाइल पर किया था।