newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Daily Maverick : PM मोदी के खिलाफ नफरती एजेंडे के तहत फेक न्यूज़ फैलाने वाली वेबसाइट का भंड़ाफोड़

वहां तय प्रोटोकॉल के हिसाब से ही उनका स्वागत भी किया गया लेकिन एक दक्षिण अफ्रीकी न्यूज़ वेबसाइट डेली मैवरिक ने एक रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी जब जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए वहां दक्षिण अफ्रीकी सरकार का कोई छोटा मंत्री ही मौजूद था जिससे नाराज होकर पीएम मोदी प्लेन से नहीं उतरे और जबतक दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति के कहने पर उपराष्ट्रपति उनका स्वागत करने एयरपोर्ट नहीं गए तबतक पीएम मोदी अपने प्लेन में ही रहे | 

फेक न्यूज़, जब फैलती है तो बहुत दूर तक, बहुत तेज और गहरा असर करती है | एक कहावत आपने भी जरूर सुनी होगी कि सच जबतक जूते पहनता है तबतक झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा चुका होता है | फेक न्यूज़ में तथ्य नहीं होते फिर भी वो जंगल की आग की तरह तेज रफ्तार से फैलती है | बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी एक ऐसी ही फेक न्यूज़ यानि झूठी खबर फैलाई गई | पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका गए हुए हैं | वे भारतीय समयानुसार 22 अगस्त की शाम को जोहान्सबर्ग पहुंचे थे | वहां तय प्रोटोकॉल के हिसाब से ही उनका स्वागत भी किया गया लेकिन एक दक्षिण अफ्रीकी न्यूज़ वेबसाइट डेली मैवरिक ने एक रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी जब जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए वहां दक्षिण अफ्रीकी सरकार का कोई छोटा मंत्री ही मौजूद था जिससे नाराज होकर पीएम मोदी प्लेन से नहीं उतरे और जबतक दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति के कहने पर उपराष्ट्रपति उनका स्वागत करने एयरपोर्ट नहीं गए तबतक पीएम मोदी अपने प्लेन में ही रहे |