newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन में कोरोना के बाद ‘ब्यूबोनिक प्लेग’ का कहर, जानलेवा बीमारी से 2 लोगों की मौत

एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर झेल रही है वहीं चीन में अब ब्यूबोनिक प्लेग सामने आया है। जिससे एक सप्ताह में दूसरी मौत हो गई है।

नई दिल्ली। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर झेल रही है वहीं चीन में अब ब्यूबोनिक प्लेग सामने आया है। जिससे एक सप्ताह में दूसरी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, उत्तरी चीन में दूसरे व्यक्ति की मौत इस जानलेवा बीमारी से हो गई है। ये वही जगह है जहां चीन में कोरोना का पहला मामला सामने आया है।

Bubonic plague

ब्यूबोनोयर शहर के स्वास्थ्य आयोग ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ब्यूबोनिक प्लेग के एक मामले में कई अंग फेल होने से एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है और मेडिकल निगरानी में रखा गया है।

Bubonic plague2

स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि जिस क्षेत्र में यह संक्रमित व्यक्ति रहता था उसे सील कर दिया गया है और सात करीबियों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है। इसके बाद इन सभी लोगों का प्लेग टेस्ट नेगेटिव पाया गया है और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। बाओटौ शहर के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि गुरुवार को चिकित्सा अधिकारियों ने चार दिन पहले एक अन्य व्यक्ति की मौत का कारण, एक रहस्यमयी बीमारी बताई थी। यह व्यक्ति भी भीतरी मंगोलिया क्षेत्र में रहता था।

Bubonic plagueFI

आखिर क्या है ये ब्यूबोनिक प्लेग

ब्यूबोनिक प्लेग को ‘ब्लैक डेथ’ या काली मौत भी कहते हैं। यह कोई नई बीमारी नहीं है बल्कि इसकी वजह से करोड़ों लोग पहले भी मारे जा चुके हैं। अब तक कुल तीन बार यह बीमारी दुनिया पर कहर बनकर टूटी है। पहली बार इसकी चपेट में आने से लगभग पांच करोड़ लोग, दूसरी बार यूरोप की एक तिहाई आबादी और तीसरी बार लगभग 80 हजार लोगों की मौत हुई है।