newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afganistan: नई तालिबान सरकार मुल्ला बरादर के हाथ !, इन चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी

Afganistan: मुल्ला अखुनजादा को सुप्रीम लीडर बनाया जा सकता है। वो तालिबान के शीर्ष धार्मिक नेता हैं और 15 साल तक बलूचिस्तान प्रांत के कछलाक इलाके में एक मस्जिद में कार्यरत रहे हैं। पहले ही तालिबान, प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नर, पुलिस प्रमुख और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर चुका है।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में कब्जे के बाद से तालिबान अपनी सरकार बनाने में जुटा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दबाव बढ़ने के कारण आतंकी समूह को अपनी सरकार बनाने में वक्त लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान में सरकार तालिबान के को-फाउंडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के नेतृत्व में बन सकती है। बीते दिन शुक्रवार को तालिबान के प्रवक्ता ने घोषणा की थी कि अब समूह शनिवार को सरकार का गठन करेगा। तो चलिए आपको बताते हैं नई सरकार में किन चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। माना जा रहा है तालिबान के राजनीतिक मामलों के प्रमुख मुल्ला बरादर के साथ तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब और शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकजई को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नाम न बताने की शर्त पर तालिबानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि सभी वरिष्ठ नेता काबुल पहुंच चुके हैं। सरकार गठन की तैयारियां भी आखिरी पड़ाव पर है।

mullah bradar

25 मंत्रालय और 12 मुस्लिम स्कॉलर

एक दूसरे तालिबानी सूत्र ने बताया है कि तालिबान का सुप्रीम लीडर बातुल्लाह अखुंदजादा धार्मिक मामलों और इस्लाम के मुताबिक शासन देखेगा। कहा ये भी जा रहा है कि तालिबानी सरकार में केवल समूह के सदस्य ही शामिल होंगे। इसमें 25 मंत्रालय होंगे, जिनमें 12 मुस्लिम विद्वानों की सलाहकार परिषद या शूरा होगी।

मुल्ला अखुनजादा होंगे सुप्रीम लीडर

मुल्ला अखुनजादा को सुप्रीम लीडर बनाया जा सकता है। वो तालिबान के शीर्ष धार्मिक नेता हैं और 15 साल तक बलूचिस्तान प्रांत के कछलाक इलाके में एक मस्जिद में कार्यरत रहे हैं। पहले ही तालिबान, प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नर, पुलिस प्रमुख और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर चुका है।

afganistan

तालिबान के लिए पंजशीर गले की फांस

लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान के लिए पंजशीर ऐसी हड्डी बन गया है जिसे वो न निगल पा रहा है और न ही उगल। हालांकि शुक्रवार को समूह ने घाटी पर कब्जे का दावा करते हुए कहा कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। तालिबान के इस बयान के बाद सालेह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पंजशीर पर अब भी उनका कब्जा है।

taliban

ईरान की तर्ज पर बनेगी सरकार

तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि ईरान की तर्ज पर सरकार गठन के ऐलान के लिए तैयार है। इस नई सरकार में समूह के शीर्ष धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुनजादा अफगानिस्तान में सर्वोच्च प्राधिकारी होंगे। तालिबान के सूचना एवं सांस्कृतिक आयोग में वरिष्ठ अधिकारी मुफ्ती इनामुल्लाह समांगनी ने कहा कि नई सरकार पर सलाह-मशविरा लगभग पूरा हो गया है साथ ही कैबिनेट को लेकर भी जरूरी वार्ता हो गई है।