newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan : तालिबान के निशाने पर फिर आए अफगान सिख, पवित्र गुरुद्वारे में निशान साहिब को लेकर हुई शर्मनाक वारदात

Afghanistan : इस इलाके में तालिबान का आतंक काफी ज्यादा है। खासकर तब जब यहां से अमेरिकी सेना जा चुकी है। अमेरिकी सेना के जाने से यहां तालिबान का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली। तालिबान अफगानिस्तान में दहशतगर्दी के बलबूते अपना पैर पसारता जा रहा है। हालांकि अबतक तालिबान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसने अपनी कट्टरपंथी नीतियों में ढील बरती है। लेकिन उसकी ये बातें सिर्फ बयानों तक ही सीमित हैं। दरअसल एक ताजा ऐसा सामने आया है जिसमें तालिबानी लड़ाकों के निशाने पर अफगानी सिख आए हैं। यह मामला पकतिया प्रांत से सामने आया है, जहां पवित्र गुरुद्वारा थाल साहिब की छत पर लगे एक धार्मिक झंडे को और निशान साहिब को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि इस इलाके में तालिबान भारी संख्या में तबाही मचा रहा है और आगे बढ़ रहा है। हालांकि इस बात को लेकर उसकी तरफ से खंडन किया गया है, कि निशान साहिब को लेकर कोई वारदात हुई है। बता दें कि गुरुद्वारा सिख समुदाय पकतिया के चमकनी में काफी अहमियत रखता है। ऐतिहासिक तरीके से यहां स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव भी आ चुके हैं।

taliban

अपमान को लेकर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गुरुद्वारा थाल साहिब की छत पर लगे निशान साहिब को तालिबान ने वहां से हटा दिया है। दरअसल तालिबान पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं, कि वो कट्टरपंथी विचारधारा के चलते वो दूसरे धर्मों का अपमान करते हैं, लेकिन तालिबान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसने इस तरह की  गतिविधियों से खुद को बदला है।

बता दें कि इस इलाके में तालिबान का आतंक काफी ज्यादा है। खासकर तब जब यहां से अमेरिकी सेना जा चुकी है। अमेरिकी सेना के जाने से यहां तालिबान का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पकतिया में सरकारी सलाम टेलिकम्यूनिकेशन नेटवर्क के 11 टावरों को तालिबानी लड़ाकों ने ध्वस्त कर दिया था। यहां पर लगे तकनीकी उपकरण भी जब्त कर लिए।

Taliban-terrorists-Afghanistan

अफगानिस्तान के शिबरघन शहर में 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान की सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कम से कम 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं और लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित सुरक्षा अभियान शुक्रवार को अफगानिस्तान के जवाजान प्रांत की राजधानी शिबरघन शहर में जारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित सुरक्षा बलों ने आज शिबरघन शहर पर तालिबान के हमले को नाकाम करने के लिए एक जवाबी हमले में 40 विद्रोहियों को मार गिराया और 15 अन्य को पकड़ लिया।

बयान में कहा गया है कि तालिबान विद्रोही शिबरघन शहर में घरों में घुस गए और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी बलों को जोड़ने से शहर को साफ होने तक विद्रोहियों को निशाना बनाना जारी रहेगा। शिबरघन के अधिकारियों और निवासियों के अनुसार तालिबान आतंकवादी शुक्रवार सुबह शहर में घुसे और मुठभेड़ जारी है। तालिबान संगठन ने गतिविधियों को तेज कर दिया है और मई की शुरूआत से लगभग 200 जिलों पर कब्जा कर लिया है, जिनमें कुछ जवज्जन में भी शामिल हैं। समूह हेरात, लश्कर गाह, शिबरघन और मैमाना सहित बड़े शहरों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।