newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूस ने किया दावा, 10 अगस्त से पहले मिल जाएगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन

रूस के वैज्ञानिकों का दावा है कि अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि रूस कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में बहुत जल्दी ला रहा है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का तांडव जारी। दुनियाभर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 1.66 करोड़ की संख्या पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 659,000 से अधिक हो गई हैं।। इस बीच रूस से अच्छी खबर आई है कि दो हफ्तों के भीतर कोरोनावायरस की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी।

Corona Medicine

रूस के वैज्ञानिकों का दावा है कि अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि रूस कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में बहुत जल्दी ला रहा है। रूसी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने सीएनएन चैनल को बताया कि वे वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

corona

इस वैक्सीन को मास्को स्थित गामालेया इंस्टीट्यूट में बनाया गया है। इस इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का दावा है कि वे इस वैक्सीन को आम जनता के उपयोग के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी दिलवा लेंगे। उनका कहना है कि यह वैक्सीन सबसे पहले कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी। इसके पीछे उनका उद्देश्य यह है कि इससे कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार में कमी आएगी और हमारे कोरोना योद्धा के उत्साह में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।