newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Crisis: हिंदू-सिखों और भारतीयों के साथ नई चाल चल रहा तालिबान, कहीं दिया भरोसा तो कहीं फायरिंग

Taliban And Sikh : काबुल में फंसे करीब 200 भारतीयों को एयरपोर्ट जाने नहीं दे रहा। एक सुरक्षा कंपनी में ये भारतीय काम करते थे। जब वे बसों में बैठकर एयरपोर्ट जा रहे थे, तो तालिबान पहुंचे और फायरिंग करने लगे।

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद कहा था कि वह किसी देश और समुदाय के खिलाफ नहीं है, लेकिन अब वह अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू, सिख और वहां फंसे भारतीयों के साथ चालें चल रहा है। कहीं तो वो भरोसा दे रहा है कि कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, दूसरी जगह फायरिंग कर तालिबान खौफ पैदा करने में जुटे हैं। इसकी वजह से तमाम भारतीयों की हालत वहां पिंजड़े में कैद चिड़िया की तरह हो गई है। खबरों में कहा गया है कि काबुल गुरुद्वारा के इंतजाम देखने वाली कमेटी से तालिबान के नेताओं ने मुलाकात की। तालिबान ने इनको भरोसा दिया कि किसी भी हाल में अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं और सिखों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। तालिबान ने गुरुद्वारा कमेटी से कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और अफगानिस्तान से जाने की जरूरत भी नहीं है।

Afghan Escape

बता दें कि गुरुद्वारा में करीब 200 हिंदू और सिख फंसे हुए हैं। इन सभी ने भारत सरकार से खुद को वहां से निकालने की गुहार भी लगाई थी। एक तरफ तालिबान हिंदू और सिखों को नुकसान न पहुंचाने का भरोसा दे रहा है।

Taliban Terrorist

वहीं, काबुल में फंसे करीब 200 भारतीयों को एयरपोर्ट जाने नहीं दे रहा। एक सुरक्षा कंपनी में ये भारतीय काम करते थे। जब वे बसों में बैठकर एयरपोर्ट जा रहे थे, तो तालिबान पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इन कर्मचारियों ने भारत के विदेश मंत्रालय से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। ये सभी लोग अपनी कंपनी के दफ्तर में ही हैं। इन लोगों के मुताबिक बिल्डिंग के सभी गेट पर तालिबान मौजूद है और वे उन्हें देखते ही फायरिंग करते हैं। भारतीयों से हथियार भी तालिबान ने ले लिए हैं।