newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Threat Of Tariff To European Union: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यूरोपीय यूनियन को दी टैरिफ की धमकी, बोले- उन्होंने हमारा फायदा उठाया जिसका होगा हिसाब

Donald Trump Threat Of Tariff To European Union: चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यूरोपीय यूनियन को टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने एक दिन पहले ही चीन पर 10 फीसदी और कनाडा व मेक्सिको पर 25-25 फीसदी टैरिफ लगाया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय यूनियन से आयात होने वाली चीजों पर जल्दी ही टैरिफ लागू करेंगे। इससे दुनिया में नया व्यापारिक युद्ध शुरू होने के आसार बन गए हैं।

वॉशिंगटन। चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यूरोपीय यूनियन को टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने एक दिन पहले ही चीन पर 10 फीसदी और कनाडा व मेक्सिको पर 25-25 फीसदी टैरिफ लगाया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय यूनियन से आयात होने वाली चीजों पर जल्दी ही टैरिफ लागू करेंगे। ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका का फायदा उठाया है और जल्दी ही इसका हिसाब होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ने यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाने की समयसीमा बताने से इनकार किया, लेकिन कहा कि जल्दी ही टैरिफ लगाएंगे।

बीते शुक्रवार को भी ट्रंप ने कहा था कि वो जल्दी ही यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका से बहुत खराब व्यवहार किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश से प्रमुख तौर पर व्यापार करने वालों पर टैरिफ लगाने से अमेरिका के लोगों को आर्थिक चोट लग सकती है, लेकिन हितों को सुरक्षित रखने के लिए ये कीमत चुकाने लायक है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाड और मेक्सिको से बातचीत की जाएगी। ट्रंप ने ये एलान भी किया है कि दक्षिण अफ्रीका जमीन कब्जा रहा है और कुछ वर्गों से खराब व्यवहार कर रहा है। ऐसे में जांच पूरी होने तक दक्षिण अफ्रीका को मिलने वाली फंडिंग भी बंद करेंगे।

इससे पहले ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाए जाने पर चीन, कनाडा और मेक्सिको की प्रतिक्रिया आई थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पलटवार के तहत अमेरिका से आयात होने वाली कई चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया था। वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया ने ट्रंप के टैरिफ पर अपने देश की प्रतिक्रिया देने की बात कही थी। जबकि, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में नाराजगी जताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था। चीन ने एलान किया है कि वो ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाने के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन यानी डब्ल्यूटीओ में शिकायत करेगा।