newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir marriage: तलाक के बाद ‘आमिर’ ने रचाई 18 साल की लड़की से शादी, पूरे देश में बनी चर्चा का विषय

Aamir marriage: यूं तो इंटरनेट की दुनिया में आए दिन आपके सामने सैकड़ों खबरें आती होंगी। मगर आज जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, उसे जानकर न केवल आप चौंक जाएंगे बल्कि एक बार को तो आपके पैरों तेल से जमीन भी खिसक जाएगी।

नई दिल्ली। यूं तो इंटरनेट की दुनिया में आए दिन आपके सामने सैकड़ों खबरें आती होंगी। मगर आज जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, उसे जानकर न केवल आप चौंक जाएंगे बल्कि एक बार को तो आपके पैरों तेल से जमीन भी खिसक जाएगी। जी हां, हम आपके लिए ऐसी ही खबर लेकर आए हैं। और ये खबर दुनिया के किसी और देश की नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने बीते दिन तीसरी शादी रचाई है। डॉ. आमिर लियाकत हुसैन पीटीआई के सांसद होने के साथ-साथ टेलीविजन के मशहूर होस्ट भी हैं। 49 वर्षीय सांसद आमिर लियाकत ने इस बार खुद से लगभग 31 साल छोटी लड़की सईदा दानिया शाह से निगाह किया है। सईदा दानिया केवल 18 साल की हैं। सांसद की तीसरी शादी पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों ने बुधवार की रात शादी रचाई, जिसकी जानकारी खुद आमिर लियाकत हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। हैरानी की बात है कि, शादी के ठीक 24 घंटे पहले ही लियाकत ने अपनी दूसरी पत्नी सईदा तूबा अनवर को तलाक दे दिया था।

शादी की जानकारी देते हुए सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने लिखा, “’पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह संग निगाह किया है। उन्होंने बताया कि, सईदा दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं।” पोस्ट में तीसरी पत्नी की तारीफ करते हुए लियाकत साहब लिखते हैं कि, बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि, वो हमारे लिए दुआ करें। मैंने अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है, वो गलत फैसला था।”

दूसरी पत्नी ने सोशल मीडिया पर खोला चिट्ठा

लियाकत हुसैन की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस टूबा आमिर ने भी बुधवार को ही सोशल मीडिया पर पति से तलाक का ऐलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि, दोनों पिछले 14 महीनों से अलग रह रहे हैं। ये इस बात का सबूत है कि हम एक साथ नहीं रह सकते। उन्होंने आगे लिखा, “ये मेरे लिए कितना मुश्किल था, मैं इसे नहीं बयां कर सकती। मैं अल्लाह पर भरोसा करती हूं और आप सभी से अपील करती हूं कि आप मेरे फैसले का सम्मान करें।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Syeda Tuba Anwar (@syedatuba)


सांसद आमिर लियाकत हुसैन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बताया जाता है कि, दूसरी पत्नी से शादी करने से पहले उन्होंने पहली पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया था।