
इस्लामाबाद। यूं तो पाकिस्तान की सेना कहती है कि उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में अपने हाथ को भी हमेशा नकारती है, लेकिन जब कश्मीर घाटी में निर्दोषों की जान लेने और टेरर फंडिंग के दोषी यासीन मलिक को सजा हुई, तो पाकिस्तान के नेताओं के साथ वहां की सेना का दर्द भी जाग उठा। पाकिस्तान की सेना की तरफ से ट्वीट कर यासीन को बेगुनाह बताया गया। साथ ही भारत के खिलाफ आग उगली गई। पाकिस्तान की सेना ने ट्वीट में लिखा, ‘यासीन मलिक को झूठे आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाने का पाकिस्तान सख्त विरोध करता है। इस तरह के दबाने वाले कदमों से कश्मीर में अवैध भारतीय कब्जे के खिलाफ कश्मीरियों की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा। हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत कश्मीर के लोगों की खुदमुख्तारी की मांग के साथ खड़े हैं।’
Pakistan strongly condemns life sentence awarded to Yasin Malik on fabricated charges. Such oppressive tactics cannot dampen the spirit of people of Kashmir in their just struggle against illegal Indian occupation. We stand with them in quest for self-determination as per UNSCRs
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) May 25, 2022
इससे पहले कल जब यासीन मलिक को सजा सुनाई गई थी, उससे पहले से ही पाकिस्तान के सत्ता तंत्र और अन्य लोगों की तरफ से उसके पक्ष में खड़े होने की कवायद शुरू हो गई थी। पीएम शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जैसों ने ट्वीट कर यासीन का पक्ष लेते हुए उसे सजा देने का विरोध किया था। इस दौरान पाकिस्तान की सेना ने चुप्पी साध रखी थी। सेना ने बुधवार रात को ट्वीट उस वक्त किया, जब यासीन को सजा सुनाने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
पाकिस्तान की सेना के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने उसे खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स ने पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल न होने पर पहले ध्यान देने से लेकर इमरान खान के इस्लामाबाद मार्च तक के बारे में जवाब दिए। नीचे आप देख सकते हैं कि यूजर्स ने यासीन मलिक का पक्ष लेने पर पाकिस्तान की सेना को क्या कहा…
Pehle jakar lahore ke petrol pump me petrol bharo aur ATM me cash, uske bad bat karenge.
— Rais Pathan (@PathanRaisKhan) May 25, 2022
hamari foj key moonh ko apney logo key khoon ka nasha lag gaya heyhttps://t.co/rWjW9h4amc
— khan (@khanluqman1) May 25, 2022
Dard to hoga hi, Aakhir Damaad hai tumhara https://t.co/mFVp7cBf8e
— Maj Yogesh Dahiya?? (@dahiyayogesh81) May 26, 2022
hamara kashmir hum dekh lenge.. tum aatankiyon ka global supply karna bandh karo aur apne mulk ke liye roti, naan, timatar ka jugaad karo sab se bheekh maang kar..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) May 25, 2022
What is this ??
Neutrality ? pic.twitter.com/ui03uZcgYO— بڑی بی (@LostSou39348907) May 25, 2022