newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sympathy For Terror: नेताओं के बाद आतंकी यासीन मलिक के समर्थन में उतरी पाक सेना, यूजर्स ने लगाई ऐसे क्लास

यूं तो पाकिस्तान की सेना कहती है कि उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में अपने हाथ को भी हमेशा नकारती है, लेकिन जब कश्मीर घाटी में निर्दोषों की जान लेने और टेरर फंडिंग के दोषी यासीन मलिक को सजा हुई, तो पाकिस्तान के नेताओं के साथ वहां की सेना का दर्द भी जाग उठा।

इस्लामाबाद। यूं तो पाकिस्तान की सेना कहती है कि उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में अपने हाथ को भी हमेशा नकारती है, लेकिन जब कश्मीर घाटी में निर्दोषों की जान लेने और टेरर फंडिंग के दोषी यासीन मलिक को सजा हुई, तो पाकिस्तान के नेताओं के साथ वहां की सेना का दर्द भी जाग उठा। पाकिस्तान की सेना की तरफ से ट्वीट कर यासीन को बेगुनाह बताया गया। साथ ही भारत के खिलाफ आग उगली गई। पाकिस्तान की सेना ने ट्वीट में लिखा, ‘यासीन मलिक को झूठे आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाने का पाकिस्तान सख्त विरोध करता है। इस तरह के दबाने वाले कदमों से कश्मीर में अवैध भारतीय कब्जे के खिलाफ कश्मीरियों की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा। हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत कश्मीर के लोगों की खुदमुख्तारी की मांग के साथ खड़े हैं।’

इससे पहले कल जब यासीन मलिक को सजा सुनाई गई थी, उससे पहले से ही पाकिस्तान के सत्ता तंत्र और अन्य लोगों की तरफ से उसके पक्ष में खड़े होने की कवायद शुरू हो गई थी। पीएम शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जैसों ने ट्वीट कर यासीन का पक्ष लेते हुए उसे सजा देने का विरोध किया था। इस दौरान पाकिस्तान की सेना ने चुप्पी साध रखी थी। सेना ने बुधवार रात को ट्वीट उस वक्त किया, जब यासीन को सजा सुनाने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

qamar javed bajwa

पाकिस्तान की सेना के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने उसे खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स ने पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल न होने पर पहले ध्यान देने से लेकर इमरान खान के इस्लामाबाद मार्च तक के बारे में जवाब दिए। नीचे आप देख सकते हैं कि यूजर्स ने यासीन मलिक का पक्ष लेने पर पाकिस्तान की सेना को क्या कहा…